पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें?

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें? करियें इन आसान स्टेप्स को फॉलो

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

किसी भी स्थान पर पहुचने के लिए दिशाओं का ज्ञान होना बेहद जरुरी है, मानचित्र को समझने के लिए मानचित्र के निर्माण के लिए, वास्तु शस्त्र में दिशाओं के विशेष महत्व है, यदि किस व्यक्ति को दिशाओं का ज्ञान नहीं है तो उसे कई तरह की समस्या आ सकती है। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे तरीके बताएं गये हैं जिनकी मदद से आप दिशा का पता लगा सकते हैं और अपने कार्य को पूर्ण कर सकते हैं। आइयें जानते हैं कि दिशाओं का पता कसी लगा सकते हैं और किन तरीको से सही दिशा की और बड़ा जा सका है।

मुख्य चार दिशाएँ होती है पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण तथा इन दिशाओ के द्वारा ही रास्तो का पता लगाया जाता है, पर कई बार ऐसी परिस्थित आ जाती है कि व्यक्ति को पता नहीं होता है कि कौनसी दिशा किस तरफ है, दिशा का पता लगाने के कुछ तरीके मौजूद है जिनकी मदद से दिशाओं का पता लगाया जा सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

पूरब दिशा कैसे पता करें?

जैसा की हम सब जानते हैं कि सूर्य के द्वारा दिशाओं का पता लगाया जा सकता हैं, क्योकि सूर्य हमेशा एक ही दिशा से उगता है और एक ही दिशा में अस्त होता है और वह दिशा है पूरब दिशा यानिकी पूर्व की दिशा। यदि आप सुबह के समय और दोहपर के पहले पूर्व दिहा का पता लगाना चाहते हैं तो सूर्य जिस दिशा में दिखाई पड़ता है वह दिशा पूर्ण दिशा होती है। पर यदि आप दोपहर के बाद और शाम के समय पूर्व दिशा का पता लगाना होतो सूर्य से विपरीत दिशा में पूर्व दिशा होती है।

पश्चिम दिशा कैसे पता करें?

पूर्व दिशा के विपरीत पश्चिम दिशा होती है, जिस दिशा में सूर्य अस्त होता है उस दिशा को पश्चिम दिशा कहते हैं। सुबह के समय सूर्य जिस दिशा में होता है उसके विपरीत यानिकी पीछे की और पश्चिम दिशा होती है, और शाम के समय सूर्य जिस दिशा में होता है वह पश्चिम दिशा होती है।

उत्तर दिशा का पता की करें?

उत्तर दिह्सा का पता करने से पहले आपको पूर्व दिशा का पता करना होगा और इसके लिए आप सूर्य का प्रयोग कर सकते हैं जैसा की हम उपर जान चुकें हैं। यदि आप अपना मुंह पूरब की और करेंगे तो आपके बाएँ हाथ यानिकी उल्टे हाथ की तरफ उत्तर दिशा होती है। किसी भी नक्शे को निर्मित करने के बाद उसमे सबसे ऊपर उत्तर दिशा को ही रखा जाता है, जैसे की भारत में नक्शे ने ऊपर कश्मीर होता है क्योकि वह उत्तर दिशा की और स्थित है।

दक्षिण दिशा का पता कैसे लगाएं?

यदि आप दक्षिण दिशा का पता लगाना चाहते हैं तो आप इन्ही तरीको का उपयोग कर सकते हैं जो ऊपर दिए गये हैं बस आपको इस बाद का ध्यान रखना है कि दक्षिण दिशा उत्तर दिशा के विपरीत होती है और यदि आपका मुख पूरब की तरफ है तो आपके सीधे हाथ यानिकी दाहिनें हाथ ही तरफ दक्षिण दिशा होती है। किसी भी दिशा का पता लगाने के लिए आपको पहले पूर्व दिशा का पता करना होगा उसके बाद आप आसानी से किसी भी दिशा का पता कर सकते हैं।

रात में दिशाओं का पता कैसे लगाएं?

जिस तरह सूर्य पूर्व से उगता है उसी तरह चाँद भी पूरब से ही उगता है और पश्चिम की तरफ अस्त होता है, इसीलिए आप इन तरीको के माध्यम से दिशा का पता लगा सकते हैं और रात में भी सही दिशा की और सफर कर सकते हैं, पर बादल होने पर, अमावस्या होने पर आप इन तरीको का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

अन्य उपाय

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा पता करने के लिए सबसे सरल उपाय है कि आप मोबाइल या कम्पास का उपयोग करें। आप मोबाइल के माध्यम से आसानी से पता कर सकते हैं कि कोनसी दिशा किस तरफ है क्यिकी मोबाइल में कई तरह के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है, जैसे की गूगल मेप आदि। पर इसके प्रयोग के लिए आपको इन्टरनेट और नेटवर्क की जरूरत होती है।

इसके अलावा आप कम्पास का उपयोग कर सकते हैं यह एक तरह का यंत्र है जो दिशाओं की सटीक जानकारी देता है, इसमें चुम्बक लगी होती है जो स्वतंत्र होती है और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र उत्तरी गोलार्ध की और संकेत करता है।

पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण दिशा कैसे पता करें

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment