दीदी की शादी के लिए बाल मनुहार

दीदी की शादी के कार्ड के लिए शानदार बाल मनुहार, Quotes, Matter, Slogan

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

जैसे ही दीदी की शादी आती है हम शादी की तैयारी में काफी व्यस्त हो जाते हैं और बड़े खुश होते हैं। पर शादी के समय जिम्मेदारियां इस तरह बड़ जाती हैं कि व्यक्ति व्यस्त हो जाता है जिस कारण कई बार शादी के समय हम थका हुआ महसूस करते हैं, फिर भी शादी के समय को हर कोई एन्जॉय करता हैं और इस मौके पर परिवार और दोस्तों के साथ के व्यतीत करने में जो आनन्द आता है वह बड़ा ही मूल्यवान होता है।

शादी में आमंत्रण के लिए दी जाने पत्रिका में बाल मनुहार लिखा जाता है जो काफी आकर्षक होता है और यदि आप भी अपनी दीदी की शादी के लिए बाल मनुहार तलाश रहें हैं तो यहाँ इस लेख में आपको यह मिल जाएंगे।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

दीदी की शादी के लिए बाल मनुहार

दीदी की शादी के लिए बाल मनुहार
शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार

तकलीफ तो होगी यक़ीनन आने जाने में मगर मेरी इज़्ज़त बढ़ जाएगी आपके तशरीफ़ लाने में।

शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार

नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे दीदी
की शादी में सबको खूब नाचेंगे.

shadi ke card ke liye shayari

मिलन है परिवारों का रस्म है खुशियां मनाने का हम सबको है इन्तजार आप सभी के आने का।

shadi ke card ke liye bal manuhar
Best Child Adulation for Wedding cards

कोल्ड ड्रिंक पिएंगे पॉप कोर्न खाएंगे
दीदी की शादी में धूम मचाएंगे।

शादी के कार्ड के लिए शायरी

खुशियों की रात होगी जशन जरा हट के होगा हमारी दीदी की शादी में अंदाज जरा हट के होगा.

बाल मनुहार की शायरी

हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
आपका हमारी दीदी की शादी में हार्दिक अभिनंदन है

bal manuhar ki shayari
Latest Bal Manuhar

ना ड्यूटी ना दफ्तर ना ही कोई
बहाना होगा हमारी दीदी की शादी में जलूल- जलूल आना।

shadi card shayari

मिलन है दो परिवारों का,रस्म है
ख़ुशी मनाने की, हम सबको
इन्तजार है बस आपके आने का.

Best Child Adulation for Wedding cards
बाल मनुहार की शायरी

कोई बहाना अब काम नहीं
आना आपको सहपरिवार हमारे
दीदी की शादी में पक्का आना।

घर है बहुत दूर आपका फुर्सत निकाल
कर मेरी दीदी की शादी में ज़रूर आना।

Latest Bal Manuhar

लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना,
हमारी दीदी की शादी में जलूल
जलूल आना।

Top शादी के कार्ड के लिए बाल मनुहार
shadi ke card ke liye shayari

डीजे बजा कर करेंगे हम सभी डांस
दीदी जी की शादी में है ये चांस।

2024 shadi ke card ke liye bal manuhar

शिकायत हमे मंज़ूर नहीं,
ना कोई बहाना होगा हमारी खुशियों की खातिर
आपको हर हाल में आना होगा।

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान

जोड़ी बनाई रब ने निभाना हमको
है हमारी दीदी की शादी में आना
आप सब को है।

भोला के डमरू पर गौर करे
डांस दीदी जी की शादी
का आया है चांस।

नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
दीदी की शादी में सबको नाचेंगे

आसमान से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी दीदी
की शादी में ज़रूर से ज़रूर आएंगे।

रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके
कॉफ़ी पीके जाना जी हमारी प्यारी
दीदी की शादी में ज़रूर
ज़रूर आना जी।

शादी में आने से आप ना शर्माना
हमारी प्यारी दीदी की शादी में
आप ज़रूर आना।

छोटे छोटे पैर हमारे कैसे आये
बुलाने को दीदी की शादी
में भूल न जाना आने को।

रसगुल्ले मिठाई खाके रास मलाई
खाके जाना जी हमारी दीदी जी की
शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी.

नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे दीदी की शादी में भूल न जाना आने को.

मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में.

यह भी देखें –

0Shares

Leave a Comment