धोखाधड़ी की शिकायत कहां करें और ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है?

ऑनलाइन फ्रॉड या किसी भी तरह की धोखाधड़ी की शिकायत इस तरह करें।

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

पहले के समय में और अब के समय में काफी परिवर्तन आ चुका है, पहले के समय में धोखाधड़ी करने वाले केवल कुछ चुनिन्दा तरीको से ही धोखाधड़ी किया करते थे पर अब धोखाधड़ी करने वालो की संख्या भी बड़ चुकी है और इन्होने कई तरह तरीके भी विकसित कर लिए है। और इन सब में उनकी मदद करता हैं इन्टरनेट और लोगों द्वारा की जाने वाली कुछ सामान्य गलतियाँ।

लोग इन्टरनेट के इस युग में आसानी से फ्रौड कर लोगों के अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं और पकड़े भी नहीं जाते हैं। पर यदि समय रहते तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा शिकायत की जाएँ तो प्रशासन इन्हें ढूंढने के लिए विवश हो जाता है तथा ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए टीम भी तैयार करता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी हुई है तो उसे बिना शर्म के पुलिस कम्प्लेन करना चाहिए, धोखाधड़ी करने वाले लोग ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी धोखाधड़ी करते हैं और व्यक्ति के अकाउंट से एक सेकंड में लाखों रूपये गायब हो जाते हैं।

ऐसा नहीं है कि केवल इन्टरनेट या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से ही धोखाधड़ी की जाएँ, धोखाधड़ी करने वाला आपको अपनी मीठी-मीठी बातों में फसा कर आपसे पैसे ऐंठ सकता है तो ऐसे में नुक्सान झेलने वाले व्यक्ति के मन में प्रश्न आता है कि धोखाधड़ी की शिकायत कहां करें? तो आपको इस लेख में पता चल जाएंगा की ऑनलाइन फ्रॉड हो या फिर किसी भी अन्य तरह की धोखाधड़ी आपको कहाँ शिकायत दर्ज करना है।

शिकायत कहाँ दर्ज कर सकते हैं?

यदि आपके साथ किसी तरह का साइबर अपराध या ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो आप साइबर सेल में जाकर या कॉल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी प्रारम्भ किये है ताकि लोग जल्द से जल्द और आसानी से ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत कर सकें। क्योकि आज के समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी काफी बड़ गयी है और लोग इन धोखाधड़ी करने वालो की वजह से एक पल में अपनी मेहनत की कमाई गया देते हैं।

ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए https://cybercrime.gov.in/ की मदद ले सकते हैं या फिर 155260 पर कॉल कर शिकायत कर सकते है। धोखाधड़ी के तुरंत बाद धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करें प्रतीक्षा न करें ताकि अधिकारी आपकी आसानी से मदद कर सकें और आपको आपका पैसा वापस मिल सकें।

यदि किसी के साथ ऑफलाइन धोखाधड़ी होती है यानिकी सीधे-सीधे बहला फुसला कर पैसे ऐंठ लिए जाते हैं तो इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में जा कर सकते हैं, धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति पर धारा 420 लगती है तथा अपराध के आधार पर सजा का प्रावधान है।

ऑनलाइन फ्रॉड और जालसाजों से कैसे बच सकते हैं?

धोखाधड़ी कई तरह से की जाती है इसके लिए यह ध्यान रखना जरुरी है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर वित्तीय मामलों में ज्यादा भरोसा नहीं करना चाहिए, एक धोखेबाज व्यक्ति हमेशा पूरी तैयारी में होता है और हो सकता है उसके पास आपकी निजी जानकरियां भी हो जिससे की वह आपको आसानी से ठग सकता है।

स्कीम, ऑफर आदि से बचें

ठगी से बचने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा जैसे पैसा डबल करने, कुछ ही दिन में लाखों कमाने, अपने व्यापार को कुछ ही दिनों में ऊंचाई पर ले जाने, आसानी से लोन पाने वाली स्कीम के झासें में न आयें, और केवल अधिकृत व्यक्ति से ही सलाह ले जो ऐसे वित्तीय संस्थान में काम करता हो जिसकी जानकारी सरकार को पहले से हो और वह संस्थान सारे नियमो का पालन करता हो।

ऑनलाइन फ्रॉड की बड़ रही है वारदातें

सबसे ज्यादा धोखाधड़ी ऑनलाइन की जाती है ऑनलाइन फ्रॉड के मामले प्रतिदिन बड़ते जा रहे हैं, इसीलिए किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी न बताएं और न ही किसी के साथ OTP शेयर करें, ऑनलाइन शोपिंग करते समय किसी भी अनजान Website को पेमेंट न करें, इनाम जीतें जैसी लिंक न खोलें, किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी संवेदनशील निजी जानकारी कभी शेयर न करें, बैंक वाले कभी आपके कार्ड की डिटेल नहीं मांगते हैं इसीलिए किसी को भी फ़ोन पर ऐसी कोई जानकारी न दें कि वह आपके अकाउंट से पैसे निकल सकें।

सम्बन्धित लेख :

1Shares

Leave a Comment