बुधवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए

बुधवार को भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं वरना हो सकता है भारी नुकसान

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन होता है इस दिन भगवान गणेश की आराधना करने से सारे विघ्न दूर हो जाते है। यदि कोई इंसान बुधवार के दिन सच्चे मन के साथ पूरी निष्ठा के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करता है तो भगवान गणेश उससे प्रसन्न हो कर उसकी मनोकामनाओ को भी पूरा कर देते है। वेसे तो हिन्दू धर्म में कई प्रकार की मान्यताएं है और सप्ताह का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है उसी आधार पर भगवान की पूजा की जाती है ताकि वो जल्दी से आपकी इच्छा पूर्ण हो सके। भगवान की पूजा में कभी बहाने नही करने चाहिए यह बहुत ही पुण्य का कार्य होता है, भगवान की पूजा करने से हमारे अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवाह होता है जो हमे किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थिती से बाहर आने में मदद करती है। पर जिस प्रकार हम सकारात्मक ऊर्जा की बात करते है उसी प्रकार नकारात्मक ऊर्जा भी होती है इसिलिए इनसे बचने के उपाय भी बताए गये है जैसे बुधवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए? आगे इस लेख में हम यही जानेगे की बुधवार को किन चीजो को खरीदने से बचना चाहिए।

बुधवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए

जूतें चप्पल

यदि आप बुधवार को जूतें या चप्पल खरीदने का विचार बना रहें हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योकि इस दिन जूतें या चप्पल खरीदने से व्यक्ति को आर्थिक समस्याएँ आ सकती है, और व्यक्ति जल्द ही दरिद्रता का शिकार हो जाता है। उसे कई तरह की समस्याएँ आ सकती है जिस कारण उसका अर्जित धन भी नष्ट होने लगता है तथा कर्ज की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

पान

बुधवार को पान खाने से बचना चाहिए, यदि कोई व्यक्ति बुधवार को पान खरीदता है तो इसका असर उसके जीवन पर पड़ सकता है और उसके व्यापार को प्रभावित कर सकता है। बुधवार को पान खरीदने से व्यापार में हो रही उन्नति रुक जाती है जिस कारण कई समस्या सकती है। जिस कारण तनाव और अवसाद कि स्थित बन जाती है।

अन्य

बुधवार को साबुत पालक या सरसों का साग, नमकपारा, हरी मिर्च, पपीता, मूंग दाल, हरा धनिया , और अमरूद नही खरीदना चाहिए। ऐसा करने से आप अवसाद के शिकार हो सकते है आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है। और साथ ही बुधवार के दिन हमे इन बातो का भी ध्यान रखना है कि इस दिन भूल कर भी किसी स्त्री का अपमान नही करना वरना हम पाप के भागी बन जाते है और किसी भी प्रकार का लें दें करने से भी बचना चाहिए।

बुधवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए?

मान्यताओं के अनुसार बुधवार को शिक्षा से सम्बन्धित वस्तुओं खरीदना शुभ माना गया है जैसे पुस्तकें, कॉपी, कलम आदि। इसके अलावा ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं जिसमे सोने और चांदी से बने आभूषण शामिल है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment