इन Toxic आदतों पर जरुर दे ध्यान

इन आदतों की वजह से आपको लोग बोल सकते हैं Toxic! अभी ही बदले ऐसी आदते

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

आपका व्यवहार ही आपके जीवन में लोगों को जोड़ना है और उन्हें दूर करता है इसीलिए इस बात का काफी ज्यादा ध्यान रखना होता हैं कि आपका व्यवहार सही रहे और आप जाने अनजाने में किसी अपने का ही दिल न दुखा दे। कई बार लोग आपसे केवल इसी लिए दूर हो जाते हैं क्योंकि आप उनकी भावना को नहीं समझते हैं और उन्हें लगता हैं कि आपका व्यवहार टॉक्सिक है। ऐसे में यदि एक अच्छा सा रिश्ता टूट जाता है तो यह ठीक नहीं है। यदि आपमें भी कुछ ऐसी आदतें हैं जो लोगों को Toxic लग सकती है तो आज ही उन्हें बदले और इनके बारें में विस्तार से जाने।

इन Toxic आदतों पर जरुर दे ध्यान

अगर आप नीचे दी गयी इन आदतों के बारें में अच्छे से जान लेंगे तो आपके सम्पर्क में आने वाला हर व्यक्ति आपकी तारीफ करेगा और आपका साथी भी कभी आपसे यह नहीं कहेगा कि आप Toxic है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

खुद को कभी सबसे महान न समझे

खुद श्रेष्ठ न समझे

जो व्यक्ति कुछ को सबसे महान समझता है उसे कोई भी पसंद नहीं करता है। हर किसी के पास अलग-अलग प्रतिभा होती है, इसीलिए दुसरो की तुलना खुद से कभी न करें और नहीं हमेशा कर स्थिति में स्वयं को श्रेष्ठ समझे ऐसा करने पर दुसरे लोग आपका सम्मान करना बंद कर देते हैं और आपको अपमानित भी होना पड़ सकता है।

हर किसी को नियंत्रित करने की न सोचें

साथी को कण्ट्रोल न करें

अगर कोई आपको कण्ट्रोल करने की कोशिश करे तो आपको कैसा लगेगा? अगर आप कही जाना चाहे, कही घूमना चाहे या फिर किसी से मिलना चाहे और कोई आपको रोके तो आपका कितना बुरा महसूस करेंगे। इसीलिए पाने साथी को भी नियंत्रित करने की न सोचे, अगर आप उस पर कण्ट्रोल जमाना चाहेंगे तो आपका रिश्ता जल्द ही खत्म हो जाएगा और यह व्यवहार टॉक्सिक लोगों की सबसे बड़ी पहचाना माना जाता है।

गलती पर मांगे माफ़ी

माफ़ी मांगे

कभी भी गलती हो जाएँ तो माफ़ी मांगने से पीछे न हटे, और नहीं सामने वाले को फाॅर्स करने की वह माफी मांगे। गलती न मानने की आदत आपको टॉक्सिक बना सकती है और साथ वालो को आपसे घृणा हो सकती है। अगर आप गलती होने पर माफी मांगेंगे तो आपके साथी और आपके बीच प्रेम बड़ेगा और उसे लगेगा की आप रिश्तों की परवाह करते हैं इसीलिए गलती होने पर माफ़ी मांग ले।

एक दुसरे की पसंद का करे सम्मान

पसंद का सम्मान करे

कभी दुसरे की पसंद का मजाक न बनाए और हमेशा उनकी पसंद का सम्मान करे, हर किसी की पसंद आपसे मेल नहीं खा सकती है और नहीं हर किसी को आपकी चीजे पसंद आ सकती है। यदि आप दुसरे की पसंद का सम्मान नहीं करेंगे तो वह आपसे दूरी बनानें लगेंगे। आप आपकी राय जरुर रख सकते हैं और किसी को आपकी पसंद के अनुसार चीजे खरीदने के लिए फाॅर्स नहीं कर सकते है।

केवल जरूरत के समय ही याद न करें

समय देना है जरुरी

लोगों से जुड़े रहे और इस बात का ध्यान रहें कि लोगों को केवल तब ही याद न करे आपको जरूरत हो, अपने साथ वालो को समय समय पर मिलते रहे और उन्हें अहसास दिलाते रहे कि वह आपके लिए कितने जरुरी है। यदि आप उन्हें केवल काम के समय ही याद करेंगे तो यह एक टॉक्सिक व्यक्ति की तरह प्रतीत होगा जोकि है भी सही, क्योंकि टॉक्सिक लोग फायदा और जरूरत होने पर ही याद करते हैं।

ईर्ष्या न करें

जलन हैं बुरी आदत

किसी से भी किसी भी तरह की कोई ईर्ष्या न रखे, क्योंकि ईर्ष्या भाव नकारात्मकता को जन्म देती है, जिसका असर रिश्तों पर होने लगता है। जब भी आपके मन में ईर्ष्या भाव आये सकारत्मक पहलुओ पर ध्यान दें, और अपने दृष्टि कोण को बदलने की कोशिश करे। अपने साथ वालो पर भरोसा रखें, और उनकी सफलता में उनके साथ रहें और उनके और आगे बढने की कामना करें।

सम्बन्धित लेख
शादी के बाद प्यार कैसे करते हैं? दाम्पत्य जीवन को ऐसे बनाएं खुशहाल
Peace of Mind : मन को शांति और सुकून कैसे मिले?
0Shares

Leave a Comment