बर्तन धोने को इंग्लिश में क्या कहते हैं

बर्तन धोने को इंग्लिश में क्या कहते हैं

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

वर्तमान समय ने अंग्रेजी का महत्व इतना बड़ गया है कि आपको साधारण शब्दों के इंग्लिश अर्थ तो याद ही होना चाहिए वरना आपको समस्या आ सकती है या लज्जित होना पड़ सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए और इंग्लिश के महत्व को समझते हुए हम आपके लिए लाते रहते हैं ऐसे शब्दों का इंग्लिश मतलब जिनका उपयोग अधिकांश होता है ताकि आपकी इंग्लिश और मजबूत हो सकें। आज कल हर क्षेत्र में इंग्लिश भाषा का ही प्रयोग किया जाता है नौकरी से ले कर, शिक्षा हर क्षेत्र में अंग्रेजी का उपयोग किया जाता है। बिना अंग्रेजी के ज्ञान के इस आधुनिक युग में सफलता प्राप्त करना मुश्किल है यह भाषा विश्व स्तर पर भी आपको लाभ पहुचती है क्योकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस भाषा का ही उपयोग ही किया जाता है। आज आप जानेंगे कि बर्तन धोने को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

बर्तन धोने को इंग्लिश में क्या कहते हैं – Bartan dhona meaning in English

बर्तन धोने को इंग्लिश में Washing dishes कहते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

Example

  • Sharif Khan has come a long way since his days washing dishes at a Church’s kitchen. – चर्च की रसोई में बर्तन धोने के दिनों से अब तक शरीफ खान ने काफी लंबा सफर तय किया है।
  • If one of you is better at washing dishes than drying them, it’s obvious who should do what. – यदि आप में से कोई बर्तन धोने से बेहतर बर्तन धोने में है, तो यह स्पष्ट है कि किसे क्या करना चाहिए
  • Washing dishes or taking a shower in this mode will be very uncomfortable. – इस मोड में बर्तन धोना या शॉवर लेना बहुत असहज होगा।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment