बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन

No Comments

Photo of author

By Gouri

कई बार हमे कई कारणों से बैंक अकाउंट बंद कराने की जरूरत होती है जिस वजह से हमे अपनी बैंक की ब्रांच में जा कर Application देना होता है। अगर आप भी अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट आपको यहाँ नीचे मिल जाएगा। (Bank Account Close Application in Hindi)

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको Application के साथ कुछ Documents देना होते हैं जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड आपके फोटो आदि। बैंक अकाउंट को बंद करने की बहुत सी बैंक में चार्ज भी लिया जाता है। और अगर आपका अकाउंट माइनस में है तो आपको पहले बाकि पैसे जमा करने होते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट

फॉर्मेट 1

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक ,भोपाल
मध्यप्रदेश

विषय – बचत खाता बंद करवाने के संबंध में आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की में सतीश परमार , आपके बैंक का खाताधारक हूँ आपकी बैंक शाखा पंजाब नेशनल बैंक ,भोपाल में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर 15445415 है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का उपयोग नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बचत खाता संख्या 15445415 बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष धनराशी मुझे नकद या मेरे दुसरे बैंक अकाउंट 5678465165 बैंक का नाम HDFC बैंक भोपाल IFSC 65498 में देने की कृपा करे। इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद !

दिनांक

प्रार्थी का नाम –
खाता संख्या-
मोबाइल नं- पता
हस्ताक्षर

फॉर्मेट 2

सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
HDFC बैंक ,भोपाल

विषय – बचत खाता बंद करवाने के लिए आवेदन पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की में अतुल लोधी, आपके बैंक HDFC का खाताधारक हूँ आपकी बैंक शाखा HDFC ,भोपाल में मेरा एक बचत खाता है। जिसका Account Number 47464446 है। मै किसी व्यक्तिगत कारण से इस खाते का उपयोग नहीं करना चाहता हूँ।
अतः आपसे निवेदन है करता हु कि आप मेरे बचत खाता संख्या 47464446 बंद करने की कृपा करें। मेरे खाते की शेष धनराशी मेरे दुसरे बैंक अकाउंट 77885524 बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक भोपाल IFSC PUB457133 में देने की कृपा करे।

धन्यवाद!

दिनांक – 12/12/22

प्रार्थी का नाम – अतुल लोधी
खाता संख्या- 47464446
मोबाइल नं- 9874563210
पता –
हस्ताक्षर –

FAQs

बैंक खाता बंद कराने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है ?

बैंक खाता बंद कराने के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है यह आपको आपकी बैंक में जा कर ही पता करना होता है।


कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment