बंगाल विभाजन कब हुआ

बंगाल विभाजन कब हुआ

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

क्या आप जानते हैं कि बंगाल विभाजन कब हुआ अगर नही तो इस लेख में आपको इसका उत्तर मिल जाएगा।

बंगाल विभाजन कब हुआ?

बंगाल के विभाजन का निर्णय अंग्रेजो द्वारा लिया गया था जिसका विरोध भी उन्हें झेलना पड़ा था। बंगाल का विभाजन  19 जुलाई 1905  को हुआ था इस समय लॉर्ड कर्जन ब्रिटिश वायसराय थे। अंग्रेजो ने बंगाल का विभाजन इसलिए किया क्योकि बंगाल की जनता में राष्ट्रवाद चरम पर था और ब्रिटिश हुकमत उनके होसलो को कमजोर करने के लिए हिन्दू तथा मुसलमानों के सम्बन्ध बिगड़ना चाहती थी। इस समय बंगाल की जनसंख्या 7.5 करोड़ से अधिक थी जो भारत की ¼ जनसंख्या के बराबर थी, और अंग्रेजो ने इसी बात को मुद्दा बनाया और कहा की हम बंगाल का विभाजन इसलिए करना चाहते हैं कि यहाँ की आबादी काफी अधिक है। इस विभाजन को बंगभंग के नाम से जानता है। इसके विरोध में भारत के प्रमुख नेता कृष्ण कुमार मित्र और सुरेंद्र नाथ बनर्जी आदि मदन में उतर गये थे।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

विरोध के लिए सबसे पहला कदम यह उठाया गया की अंग्रेजी वस्तुओं का बहिष्कार किया पर किसी भी प्रकार के विरोध का ब्रिटिश सरकार पर कोई असर नही पड़ा। इस समय असम, ओड़िसा, बिहार और छत्तीसगढ़ के कई हिस्से बंगाल के अंतर्गत आते थे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment