बाबरनामा किसने लिखा

बाबरनामा किसने लिखा

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज आप जानेंगे कि बाबरनामा किसने लिखा था? और साथ ही यह भी जानेंगे कि बाबर कौन था और इसका जन्म कहा हुआ था?

बाबरनामा किसने लिखा

बाबरनामा खुद बाबर ने लिखा था, बाबर का वास्तविक नाम ज़हीरुद्दीन मुहम्मद है, इसका जन्म मध्य एशिया के वर्तमान उज़्बेकिस्तान में हुआ था। भारत में मध्यकाल के आने के साथ साथ मुगल काल का भी आरम्भ हो गया था, मुगलों ने भारत पर आक्रमण कर दिया था तथा बाबर मुग़ल साम्राज्य का संस्थापक और प्रथम शासक था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

बाबरनामा बाबर की ही आत्मकथा है जिसे बाबर ने अपनी भाषा तुर्की में लिखा था। मुगल काल से ही इस आत्मकथा का बड़ा ही महत्व रहा है। इसमें बाबर ने अपने चरित्र को दर्शाया है साथ ही भारत की राजनितिक दशा, पानीपत युद्ध आदि की जानकारी भी दी है। बाबर नामे में कुल 378 पेज हैं और इनमें से 122 पर 144 चित्र हैं। बाबर एक कट्टर मुस्लिम शासक था जिसने अपने बाबरनामे में ना तो हिन्दू मंदिरो का जिक्र किया ना ही देवताओ का और न ही धर्मिक स्थानों के बारें में बात की है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment