अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है?

अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अमेरिका एक ऐसा देश हैं जो सबसे ज्यादा विकसित और समर्द्ध देश माना जाता है, वहां के लोग भारत की तुलना में ज्यादा कमाते हैं और उन्हें हर तरह की सुविधा मिलती है। इस लिए कई लोगों का सपना होता है कि अमेरिका में नौकरी करे तथा ज्यादा पैसा कमाए। केवल बड़े बड़े लोग, व्यापारी, और उच्च शिक्षा प्राप्त व्यक्ति ही नहीं एक छोटे वर्ग का व्यक्ति भी यह सोच सकता है कि अमेरिका में नौकरी होतो हम ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योकि वह मजदूर और ड्राईवर की नौकरिया भी है। क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है? यदि नहीं तो इस आर्टिकल में इस सवाल का जवाब दिया गया है।

अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है?

अमेरिका में एक मजदूर की सैलरी कई कारको पर निर्भर करती है जैसे कार्य क्षमता, योग्यता, क्षेत्र आदि। पर यदि औसतन सैलरी की बात की जाएँ तो एक मजदूर अमेरिका में 14 से 15 डॉलर प्रति घंटा कमा सकता है। और एक मजदूर औसतन दिन में 8 घंटे काम करता है तथा हफ्ते में 6 दिन काम करता है, इसके आधार पर महीने में लगभग 26 दिन एक मजदूर काम करता है। दिन में 8 घंटे और महीने में 26 दिन के आधार पर लगभग 3000$ होता है, 1$ में 82 रूपये होते हैं जिस आधार पर 246000 रूपये होते हैं, यानिकी एक मजदूर अमेरिका में एक माह में 2,46,000 रूपये कमा सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

परन्तु अमेरिका में इतनी अधिक कमाई के साथ अधिक खर्च भी है और अमेरिका एक विकसित देश हैं जिस कारण वहा एक मजदूर को प्रतिदिन या पुरे साल लगातार काम मिलना भारत की तुलना में कठिन हो सकता है।

अमेरिका में ड्राईवर की कमाई

अमेरिका में एक ड्राईवर साल में 30,000$ तक कमा लेता है यदि इन्हें इंडियन रुपये में कन्वर्ट किया जाएँ तो यह 24,60,000 रूपये होता है। और यदि इसे 12 से भाग दिया जाएँ तो 2,05,000 आता है यानिकी एक ड्राईवर महीने में लगभग “दो लाख पांच हजार” तक कमा सकता है। यह निश्चित नहीं है की हर ड्राईवर इतनी ही कमाई करें क्योकि बहुत से कारक कमाई को प्रभावित करते हैं।

भारत में एक ड्राईवर लगभग 20,000 रूपये तक कमा लेता है और भारत में अमेरिका की तुलना में चीजे सस्ती मिलती है जैसे यहाँ आपको अमेरिका की तुलना में सस्ते में किराये का रूम मिल सकता है, राशन आदि भी सस्ता मिलता है। पर अमेरिका में डॉलर में कमाई होती है इस लिए वहा भारत की तुलना में ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा अर्निंग वाली जॉब

  • Anesthesiologists, Airline Pilots,
  • Copilots,
  • Flight Engineers,
  • Financial Managers,
  • Judges
  • Obstetricians-Gynecologists,
  • Oral and Maxillofacial Surgeons,
  • Psychiatrists,

अमेरिका में यह लोग बड़ी अच्छी कमाई करते हैं तथा अमेरिका में यह लोग महीने में $200,000 तक आसानी से कमा सकते हैं, इसके लिए अन्य देशो के नागरिक अमेरिका में जॉब की तलाश करते हैं और अच्छी इनकम बनाना चाहते हैं, बहुत से स्टूडेंट अमेरिका में ही अपनी पढाई पूर्ण कर वही बस जाते हैं तथा वही काम करने लगते हैं और अच्छा ख़ासा पैसा कमाते हैं।

अमेरिका में मजदूर की सैलरी कितनी है?

अमेरिका में जॉब कैसे पाए?

यदि आप योग्य हैं तो ही आपको अमेरिका में जॉब मिल सकती है आप भारत की तरह पहचान के द्वारा जॉब नहीं पा सकते हैं। बहुत से ऐसे platforms हैं जहाँ आप नौकरी की तलाश कर सकते हैं जैसे – Google Jobs, Indeed, Linkedin, Naukri.Com. यहाँ से आप नौकरी के लिए Apply कर सकते हैं और यदि आप किसी कंपनी को योग्य लगते हैं तो वह आपको नौकरी का ऑफर दे सकती हैं। इसके बाद आप अमेरिका में जॉब कर सकते हैं, और डॉलर में कमाई कर सकते हैं या फिर आप पसंदीद कम्पनी की वेकेंसी का इंतजार कर अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप कम्पनी के लिए योग्य हुए तो आपका इंटरव्यू होगा और यदि आप अच्छे से इंटरव्यू देते हैं तो आपका सिलेक्शन हो सकता है।

छोटी नौकरी जैसे Labour, Accountant, Shopkeepr, Clearner, Nurse आदि में जॉब पाना आसान होता है और आपका आसानी से भी सिलेक्शन हो सकता है।

क्या है H1B Visa?

एचवनबी वीजा तीन साल के लिए दिया जाता है तथा इसे अधिकतम 6 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। एचवनबी वीजा खत्म होने पर आवेदकों को अमेरिका में नागरिकता के लिए आवेदन करना होता है। इसके लिए आवेदक को ग्रीन कार्ड दिया जाता है। अगर एचवनबी वीजा खत्म होने के बाद आवेदक को ग्रीन कार्ड नहीं मिलता तो आवेदक को अगले एक साल अमेरिका से बाहर रहना होता है और एक साल बाद फिर से एचवनबी वीजा के लिए आवेदन करना होगा।

FAQs

अमेरिका का वीजा कितने का है?

अमेरिका का वीजा $185 का है।

दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश कौन सा है?

माना जाता है कि स्विट्जरलैंड दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment