वायु प्रदूषण के कारण क्या है

वायु प्रदूषण के कारण क्या है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

प्रश्न है कि वायु प्रदूषण के कारण क्या है? तो आइये जानते इस प्रश्न का उत्तर।

जीवित रहने के लिए वायु का होना बहुत जरुरी है क्योकि वायु में मौजूद ऑक्सीजन के कारण ही धरती पर जीवन सम्भव हुआ हैं। पर आज के समय में वायु में अनेक प्रकार की अन्य हानिकारक गैसे मिल चुकी है जो हमारे स्वस्थ के लिए बहुत हानिकारक है। आप को जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में वायु प्रदूषण के कारण प्रतिवर्ष 13 लाख लोग अपनी जान गवा रहे हैं। वातावरण में बढ़ते प्रदूषण का कारण धरती पर बढती मानव आबादी है क्योकि जितनी आबादी बढ़ेगी उतनी ज्यादा उन्हें संसाधनों की जरूरत होगी, जिस कारण हम बढती आबादी को वायु प्रदुषण का मुख्य कारण मान सकते हैं। पर अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में बदलाव करे तो होने वाले इस वायु प्रदुषण को कम किया जा सकता है। वरना भविष्य में मौत का आकड़ा और बड़ सकता है तथा धरती पर जीवित रहना भी मुश्किल भी हो सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

बढ़ते प्रदूषण का असर हर किसी पर पड़ता हैं, यह जीव-जंतु, पेड-पौधो सभी को प्रभावित करता हैं, जिस कारण हर किसी को इस पर विचार करना चाहिए कि किस तरह है वातावरण में फ़ैल रहे इस वायु प्रदुषण को कम किया जा सकता है।

वायु प्रदूषण के कारण क्या है?

हानिकारक गैसों का वातावरण में मिलना जो पर्यावरण में मौजूद शुद्ध वायु को अशुद्ध करता है वायु प्रदुषण कहलाता हैं। वायु प्रदुषण के वातावरण में क्लोरोफ्लोरो कार्बन, कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसे बढ़ने लगती है यह अगर असंतुलित हो जाए तो मानव जीवन को प्रभावित कर सकती है।

  • उद्योगों की बढ़ती संख्या – जिस तरह से आबादी बड़ रही है उसी तरह से जरूरते भी बढ़ती जा रही है और मानव उद्योगों का निर्माण कर रहा है, और इन उद्योगों से निकलने वाली गैस वातावरण में मिल रही है जिससे वायु प्रदुषण हो रहा हैं।
  • संचार के साधन – वाहनों का उपयोग भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिस कारण इन वाहनों से निकलने वाला धुँआ वायु को प्रदूषित कर रहा है। इस लिए इन संसाधनो का उपयोग कम से कम करना चाहिए।
  • वनों की कटाई – इन्सान अपने स्वार्थ के लिए अंधाधुन तरीके से वनों की कटाई कर रहा है जिस कारण वातावरण को शुद्ध करने वाले पेड़ो की संख्या कम हो रही है और वातावरण में कार्बन डाई आक्साईड बड़ रही है।
  • ज्वालामुखी – ज्वालामुखी के फटने से वातावरण में बहुत सारी जहरीली गैसे निकलने लगती है जिस कारण वायु प्रदुषण होता है।
  • अन्य – कचरे को जलाने से, धुम्रपान, कन्डो का उपयोग, जलाने के लिए लकड़ी का उपयोग।

वायु प्रदूषण को रोकने के उपाय

  • सीएनजी का उपयोग करे।
  • जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे।
  • सौर ऊर्जा का उपयोग करे।
  • इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग।
  • कचरा न जलाए।
  • कारखानों के लिए कड़े नियम बनाए जाए।
  • पेड़ पौधे लगाए।
  • वनों की कटाई पर रोक।
  • बढ़ती जनसंख्या को रोकना।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment