अगर कोई हमारे साथ गलत करे तो क्या करना चाहिए?

अगर कोई हमारे साथ गलत करे तो क्या करना चाहिए?

No Comments

Photo of author

By Falguni

इस जीवन में हमें हर तरह के लोग मिलते हैं कुछ जो हमारा भला चाहते हैं कुछ जो केवल स्वयं का भला चाहते हैं और कुछ जो हमारे साथ बुरा करते हैं। ऐसे में जो लोग हमारे साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं उनके साथ तो हम अच्छा व्यवहार रखने के लिए प्रतिबद्ध है तथा रख भी पाते हैं। पर कई बार हमारे जीवन में ऐसे लोग आ जाते हैं जो हमारे साथ अक्सर गलत करते हैं या फिर कुछ बुरा कर चले जाते हैं तो ऐसे में हमारे मन में यह सवाल जरुर आता हैं कि अगर कोई हमारे साथ गलत करे तो क्या करना चाहिए? तो आइये जानते हैं

अगर कोई हमारे साथ गलत करे तो क्या करना चाहिए?

कोई भी व्यक्ति कई तरीको से हमारे साथ गलत कर सकता है जैसे हमारा आर्थिक नुकसान कर सकता है, हमें धौखा दे सकता है, समय पर हमारी मदद करने से इनकार कर सकता है या फिर किसी भी अन्य तरीके से हमें आर्थिक रूप से या भावनात्मक रूप से नुकसान पहुचा सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

अगर कोई ऐसा व्यक्ति हमारे साथ गलत करता है या हमें किसी तरह का नुकसान पहुचाता है जिस पर हम क़ानूनी तौर पर कदम उठा सकते हैं तो इसमें कोई दौहराई नहीं है कि आपको ऐसा करना चाहिए या नहीं आपको कानून की मदद जरुर लेना चाहिए पर यदि कोई अपना ही आपके साथ कुछ गलत कर दे तो आप कई तरीको को अपना सकते हैं जिससे की आपके मन को शांति मिल सकती है।

सबसे पहले तो आपको इस बात पर गौर करना होगा कि आपके साथ किस स्तर का धोखा हुआ है क्योकि छोटी-छोटी बातो पर रिश्तों को ख़त्म नहीं किया जा सकता हैं तथा ऐसे में सामने वाले को माफ़ करना और उसे उसकी गलती का अहसास कराना ही ठीक होता है, पर यदि वह बार-बार आपके साथ आपके समझाने पर भी ऐसा ही गलत करता है तो आपको उसका साथ छोड़ देना चाहिए तथा अपने अन्य साथियों को उसके इस दुर्व्यवहार के बारे में बताना चाहिए ताकि वह भी जान सके कि इस व्यक्ति का चरित्र कैसा हैं तथा उस व्यक्ति पर भरोसा करना ठीक नहीं है।

कोई भी व्यक्ति किसी के साथ तभी तक रहता है जब तक उसका फायदा होता है पर यदि कोई आपका साथ किन्ही भी परिस्थितियों में नहीं छोड़ता है तथा आपकी सारी कमियों को नजरंदाज करता है तो आप बड़े भाग्यशाली है तथा आपको भी ऐसे व्यक्ति का हमेशा साथ देना चाहिए। परन्तु कई बार हमारे साथ कुछ ऐसे लोग गलत के जाते हैं कि फिर किसी अन्य पर भरोसा कर पाना आसान नहीं होता है तो ऐसे आपको उस बुरे व्यक्ति का साथ तो छोड़ ही देना चाहिए साथ ही अन्य लोगों पर भरोसा कायम रखना चाहिए ताकि आप तनाव महसूस न करें। बुरा करने वाले व्यक्ति को उसकी गलती का अहसास करवाना चाहिए न कि उससे बदला लेने की भावना के साथ आगे बढ़ाना चाहिए क्योकि ऐसा करने से आप में और उसमे कोई फर्क नहीं रह जाएगा तथा आप इस जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर पाएँगे।

रिश्तों को खत्म करना आसान नहीं होता है पर कई बार बुरे लोगों का साथ छोड़ना जरुरी होता है वरना वह हमारे जीवन से सुख और शांति का अंत कर सकते हैं और दुसरे सभी रिश्तों को भी बिगाड़ सकते हैं, कई बार हम समझ नहीं पाते हैं की हमें क्या करना है तो ऐसे में हमें सामने वाले को माफ़ कर उसे एक मौका और देना चाहिए पर यदि वह फिर से आपके साथ गलत करता है तो आपको उसका साथ छोड़ने की कोशिश जरुर करना पड़ेगी क्योकि आप किसी भी कीमत पर प्यार, स्नेह नहीं खरीद सकते हैं यह मन की भावनाएं होती है, यदि आप गिडगिडा कर प्यार की मांग भी करेंगे तो आपको सच्चा प्यार और पुराना रिश्ता नहीं मिल सकता है।

यदि कोई परिवार का सदस्य आपके साथ बुरा करता है तो ऐसे में आप उसका साथ तो छोड़ नहीं सकते हैं क्योकि वह अधिकांश समय आपके साथ ही रहेगा तो आपको उस पर कम ही भरोसा करना चाहिए तथा जितना हो सके उसके बिना अपने कार्यो को पूर्ण करने की कोशिश करना चाहिए ताकि उसे आपकी कमी महसूस हो और अगली बार वह आपके साथ गलत करने में कई बार सोचे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment