Prithvi Ka Paryayvachi Shabd

पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द क्या है – Prithvi Ka Paryayvachi Shabd?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हम सभी जानते है कि परीक्षाओ में अधिकांश पर्यायवाची शब्द पूछे जाते है, विद्यार्थियों को साधारण शब्दों की पर्यायवाची शब्द पता होना चाहिए। पर्यायवाची शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहा जाता है इसीलिए हमे यह ज्ञात होना होना चाहिए की यदि परीक्षा में समानार्थी शब्द पूछे गये है तो हमे पर्यायवाची शब्द ही लिखना है। पर्यायवाची शब्द के कई बार अलग मतलब हो सकते है यह परिस्तिथि पर निर्भर करता है। उसी प्रकार पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द क्या है (prithvi ka paryayvachi shabd) भी अधिकतर परीक्षा में पूछा जाता है तो आइये जानते हैं कि पृथ्वी के पर्यायवाची क्या है?

पृथ्वी का पर्यायवाची शब्द क्या है – Prithvi Ka Paryayvachi Shabd?

  • जमीन
  • रत्नगर्भा
  • मही
  • वसुधा
  • धरित्री
  • क्षिति
  • उर्वीभू
  • धरणी
  • वसुंधरा
  • अचला
  • धरा
  • भूमि

पृथ्वी का वाक्यों में प्रयोग

  • बारिश होते ही वसुंधरा हरी भरी हो जाती है।
  • जब मां वसुंधरा की छाती ही सूख जाए तब वे सिवा रोते रहने के और कर भी क्या सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

0Shares

Leave a Comment