साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है फिर शिकायत सिर्फ लोगों से क्यों - Sad Shayari

साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है फिर शिकायत सिर्फ लोगों से क्यों – Sad Shayari

No Comments

Photo of author

By Mridul Navgotri

आपने यह शायरी जरुर सुनी ही होगी साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है फिर शिकायत सिर्फ लोगों से क्यों, यदि आप इस जैसी और शायरी चाहते है तो यहा मिल जाएंगी।

“साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है फिर शिकायत सिर्फ लोगों से क्यों”

साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है फिर शिकायत सिर्फ लोगों से क्यों - Sad Shayari

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

💔साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है,
फिर शिकायत सिर्फ मोहब्बत से क्यों !!💔

क्रोध इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है
इसे काबू में रखना बहुत जरूरी है |
अपने गुस्से पर हमेशा काबू रखें, क्योंकि
ANGER मे D जोड़ने से DANGER हो जाता है |

💔खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही,
जरा सी बात देर तक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।💔

जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं कि मरने को दिल चाहे,
बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं कि जीने का जी नहीं करता 💔

गम ऐसा है की अब सुबह
भी शाम हो गयी है ख़ुशी भी
लगता है अब जैसे गम हो गयी है
ज़िन्दगी जीने का मुझे वजह नही
मिल रहा क्योकि ज़िन्दगी जीने
की ख्वाइश कम हो गयी है !

दुःख भरी शायरी

ज़िन्दगी भी कितना अजीब होता है
जो भी चाहो वो हमसे दूर होता है
हँस लेते हैं सबके सामने हम
वरना दिल में जो दर्द है वो
भी मर मरकर जिंदा होता है !💔

दूसरों को प्रभावित करने के लिए
कुछ भी मत करो
वास्तविक बने रहो लोग स्वयं
प्रभावित हो जाते है |

नाम के होते हैं सिर्फ बड़े शहर
मैंने तो ज़िन्दगी छोटे शहर मे
देखा है दस लोगों को छोटे से
घर में हंसी से और दो लोगों को
बंगले में भी उदास सा देखा है !

साथ हो ज़िन्दगी भी छोड़ जाती है, फिर इन्सान क्या चीज है💔

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

करने दो बकवास जो करते है,
खाली बर्तन और खाली दिमाग
हमेशा आवाज़ करते है

हाथ में टच फ़ोन बस स्टेटस के लिए अच्छा है
सब की टच में रहो, ज़िन्दगी के लिए अच्छा है

पैसों की तंगी में अक्सर लोगों को पढ़ाई छोड़ते सुना है ,
लेकिन बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, शराब
छोड़ते कभी किसी को नहीं देखा

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ ज़िन्दगी,
मुनासिब होगा के मेरा हिसाब कर दे।💔

किसी ने क्या खूब लिखा है..! दिल मे चुभ जाती है अपनों की ही बातें, वरना
गैरों में इतना दम कहां जनाब की आंखों में आंसू ला दे..!

देखने के लिए संसार को आँखे
चाहिए प्राप्त करने के लिए लक्ष्य
को कर्म चाहिए मैं दूर रहूँ तुमसे
या रहूँ तुम्हारे पास धड़कने के लिए
दिल को मेरे दिल मे तुम्हारा वास चाहिए !

देना शुरू कर दो, तो आना खुद शुरू हो जाएगा,
इज्ज़त भी और दौलत भी

हमारी खुशियाँ जरा जल्दी में थी इसलिए वो चली गई,
और गम की घड़ी जरा फुर्सत से आया थी इसलिये ठहर गई।💔

खुद को इतना भी मत बचाया कर,बारिशें हो तो भीग जाया कर,
चाँद लाकर कोई नहीं देगा,अपने चेहरे से जगमगाया कर,
दर्द आँखों से मत बहाया कर,काम ले कुछ हसीन होंठो से,
बातों-बातों में मुस्कुराया कर!

Sad Shayari in Hindi

कुछ रहम कर ऐ जिंदगी थोडा संवर जाने दे
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे !

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।💔

खुद पे थोड़ा घमंड होना जरूरी है वरना
लोग तुम्हें वहाँ भी दबाने की कोशिश करेंगे
जहाँ हुकूमत तुम्हारी होगी

यदि कोई स्त्री और पुरुष आपस में मित्र है
तो ये कोई जरूरी नहीं के
उनके बीच कुछ गलत ही हो |
कुछ रिश्ते पवित्रता की हद से भी ऊँचे होते है
और ये हमारी सोच पर निर्भर करता है |

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

खुशी जरूरी है घाव भरने के लिए
समय जरूरी है बदलाव लाने के लिए !💔

जिंदगी शायरी

अगर ज़िन्दगी को कामयाब बनाना हो, तो याद रखें
पाँव भले ही फिसल जाए, पर
जुबान को कभी मत फिसलने देना |

हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।💔

वक्त से लड़कर खुद की
तकदीर बदल दे इंसान वही जो
अपने हाथो की लकीर बदल दे !💔

महत्वपूर्ण लेख :

0Shares

Leave a Comment