हम होंगे कामयाब कविता हिंदी में

हम होंगे कामयाब कविता हिंदी में

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

कविताएँ हमेशा से ही लोगो को प्रेरित करती आई है और उनमे उत्साह का भाव उत्पन्न करती है, ऐसी ही एक कविता है “हम होंगे कामयाब कविता” जो बच्चो से ले कर बड़ो तक में ऊर्जा भर देती है और उन्हें यह भरोसा दिलाती है की एक दिन जरुर कामयाब होंगे। हो सकता है आपने भी यह कविता कई बार सुनी होगी पर यदि आपको यह कविता नही याद है तो आपको आगे इस लेख में हम होंगे कामयाब कविता हिंदी में मिल जाएगी।

यह कविता गिरिजा कुमार माथुर द्वारा लिखी गयी है, गिरिजा कुमार माथुर जी एक प्रसिद्ध साहित्यकार है जिनका जन्म 22 अगस्त 1919 को हुआ था तथा यह मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मे थे। इनका शुरुवाती पेशा वकालत थी पर आगे चल कर यह कवि बन गये और कई रचनाएँ भी कि थी।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

सारांश

लेखक गिरिजा कुमार माथुर
लेखक का जन्म22 अगस्त 1919
लेखक का राष्ट्रीयताभारतीय
लेखक कि मृत्यु10 जनवरी 1994
गिरिजाकुमार माथुर कि प्रमुख रचनाधूप के धन

हम होंगे कामयाब कविता हिंदी में

हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
ओ हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास,
हम होंगे कामयाब एक दिन॥

हम चलेंगे साथ-साथ, डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन
ओ हो, मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन॥

होगी शांति चारों ओर, होगी शांति चारों ओर
होगी शांति चारों ओर एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होगी शांति चारों ओर एक दिन॥

नहीं डर किसी का आज, नहीं डर किसी का आज
नहीं डर किसी का आज के दिन
ओ हो, मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज के दिन॥

ओ हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास,
हम होंगे कामयाब एक दिन॥

FAQs

धूप के धन के रचियता कौन है?

धूप के धन के रचियता गिरिजाकुमार माथुर है।

गिरिजाकुमार माथुर का जन्म कब हुआ था?

गिरिजाकुमार माथुर का जन्म 22 अगस्त 1919 को हुआ था।

यह भी पढ़ें

0Shares

Leave a Comment