अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन मुहूर्त - Anant Chaturdashi 2023

अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन मुहूर्त – Anant Chaturdashi 2023

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

गणेश चतुर्थी को गणेश जी की स्थापना की जाती है तथा अनंत चतुर्दशी को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है, 10 दिन तक भगवान गणेश की भक्ति भाव से पूजा की जाती है तथा अंतिम दिन जब भगवान गणेश जाते हैं तो हमारे सारे दुखो को ले जाते हैं। इस वर्ष 2023 में अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन है। हिन्दू कालान्तर के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को यह पर्व मनाया जाता है। आगे आप जानेंगे कि अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन मुहूर्त क्या है? आइये जानते हैं कि गणेश जी के विसर्जन का शुभ मुहूर्त क्या है?

अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी की शुरुआत 27 सितंबर दिन बुधवार को रात 10 बजकर 18 मिनट पर प्रारम्भ हो जाएगी, तथा 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर खत्म हो जाएगी। तथा अनंत चतुर्दशी का पूजा का मुहूर्त सुबह 6.12 बजे से शाम 6.49 बजे तक होगा तथा 28 सितंबर 2023 को गणपति विसर्जन के लिए तीन मुहूर्त होंगे जो सुबह 06.11 बजे से 07.40 बजे तक रहेगा। अगला 10.42 बजे से दोपहर 03.10 बजे तक और शाम को 04.41 बजे से रात 09.10 बजे तक गणपति विसर्जन का मुहूर्त है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन मुहूर्त
अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन मुहूर्त

पूजा विधी

इन 10 दिनों में हर दिन भगवान का पूजन पुरे विधि विधान से किया जाता है उसी प्रकार विसर्जन के समय भी पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना करना चाहिए। गणेश जी को लाल फूल, लाल चन्दन, मोदक, पान, सुपारी, धूप-दीप आदि अर्पित करना चाहिए, तथा घर में हवन का आयोजन भी करना चाहिए, भगवान को आरती प्रारम्भ करने से पहले उन्हें तिलक लगाना चाहिए, जल छिडकना चाहिए तथा आखिर में प्रसाद अर्पित कर जयकारों के साथ उन्हें जल में विसर्जित कर देना चाहिए। कई लोगों भगवान की प्रतिमा के साथ प्रसाद को बांध देते हैं और प्रसाद के साथ भगवान को विसर्जित करते हैं।

अनंत चतुर्दशी का महत्व

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु ने अपने 14 रूप धारण किये थे तथा 14 लोकों की रक्षा की थी जिनके नाम तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह है, इसीलिए यह दिन महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन व्रत करने से जीवन में आ रही साड़ी समस्याएँ खत्म हो जाती है तथा भगवान विष्णु की पूजा करने से कथा का पाठ करने से और 14 गाठो का सूत्र हाथ में बाँधने से ईश्वर की कृपा पनी रहती है, भक्त की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और सकारात्मकता बनी रहती हैं, आर्थिक संकट दूर होते हैं, गृह कलेश खत्म होता हैं।

FAQs

2023 में अनंत चतुर्दशी गणेश विसर्जन कब है?

2023 में अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 गुरुवार को है।

गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त कब है?

गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त 28 सितंबर को 06.11 बजे से 07.40, 10.42 बजे से दोपहर 03.10, 04.41 बजे से रात 09.10 तक है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment