अहंकार पर अनमोल वचन

अहंकार पर अनमोल वचन – Best Ahankar Quotes In Hindi

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

अहंकार इंसान को बर्बाद कर देता है यदि वह मेहनत से कही पहुचता है भी हैं और उसे अहंकार हो जाता है तो वह उन साब चीजो को खो देता है। अहंकार करने वाले व्यक्ति का कोई सम्मान नहीं करता है तथा उसे समाज में एक बुरे और अहंकारी व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। अहंकार के कारण ही रावण का अंत हुआ था तथा उसे सब कुछ गवाना पड़ा था। अहंकार करने से बल और बुद्धि दोनों का नाश हो जाता है तथा कभी भी एक अच्छा व्यक्ति नहीं बना जा सकता है। इस आर्टिकल में अहंकार पर अनमोल वचन दिए गये हैं साथ ही अहंकार पर स्टेटस, अभिमान अहंकार पर सुविचार, घमंड पर अनमोल वचन, Ahankar Quotes In Hindi, Ghamand Par Suvichar Shayari Images, Ego Quotes in Hindi मिल जाएँगे।

अहंकार पर अनमोल वचन

हमें सफल होने से हम खुद नहीं रोकते, हमारा अहंकार रोकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

इस संसार में हर किसी को अपने ज्ञान का घमंड है लेकिन किसी को भी अपने घमंड का ज्ञान नहीं है।

जिसे मैं की हवा लगी उसे फिर न दवा लगी न दुआ लगी।

जन्म दुसरे ने दिया, नाम दुसरे ने दिया, शिक्षा दुसरे ने दी, रिश्ता भी दुसरे से जुड़ा, काम करना भी दुसरे ने सिखाया, अंत में शमशान भी दुसरे ले जायेंगे। तुम्हारा इस संसार में है क्या जिसका तुम घमंड करते हो।

समुंद्र को घमंड था की वो पूरी दुनिया को डूबा सकता है, इतने में एक तेल भी बूंद आयी और उसपर तैरकर निकल गई।

कुछ लोग अपने ego की वजह से बहुत अनमोल लोग खो देते है।

Ahankar Quotes In Hindi
अहंकार के अंधे इन्सान को न तो अपनी गलतियाँ दिखती है और ने ही दूसरों में अच्छी बातें।

अहंकार एक ऐसी दौड़ है जहाँ हर जीतने वाला हार जाता है।

घमंड आपको यह महसूस नहीं होने देता की आप गलत हो।

अहंकार पर स्टेटस

Ego सब में होता है पर झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है।

वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मर करो क्योंकि सुबह उनकी भी होती है जिन्हें कोई याद नहीं करता।

जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।

अहंकार को छोड़े बिना सच्चा प्रेम नहीं किया जा सकता।

कभी भी अपनी शोहरत पर घमंड मत करना, जीतने वाला भी अपना पुरस्कार झुककर लेता है।

आपको जो कुछ मिला है उसका घमंड मत करो, घमंड और ईर्ष्या करने वाले लोगों को कभी मन की शांति नहीं मिलती।

पाप निसंदेह बुरा है लेकिन उससे भी बुरा है पूण्य का अहंकार।

हाथ ठण्ड में और दिमाग धमंड में काम नहीं करते।

दो तरह से देखने से चीजें छोटी नजर आती है, एक दूर से और एक गुरूर से।

व्यक्ति कितना भी ताकतवर हो जाए, कितना भी धनी हो जाए, उसे घमंड नहीं करना चाहिए।

घमंड शराब जैसा होता है, खुद को छोड़कर सबको पता चलता है की इसको चढ़ गयी है।

अभिमान अहंकार पर सुविचार

ज्ञानी इंसान कभी घमंड नहीं करता और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है।

अहंकार और प्रेम एक साथ नहीं रह सकते।

अहंकार पर स्टेटस
घमंड और अहंकार की वजह से इन्सान खुद ही अपने रिश्तों को बिगाड़ लेता है।

घमंड न करना जिंदगी में तक़दीर बदलती रहती है, शीशा वही रहता है बस तस्वीर बदलती रहती है।

अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सके वो यकीनन खत्म हो जाती है।

अहंकार को शून्य करने में प्रार्थना मदद दे सकती है. प्रार्थना कोई यांत्रिक वस्तु नहीं, वह हृदय की क्रिया है. भगवान् की प्रार्थना में सारे भेदों को भूल जाने का अभ्यास हो जाता हैं.

अभिमान अपने अपमान को नहीं भूलता.

घमंडी व्यक्ति प्रायः शक्की हुआ करता है और इसी कारण अपने जीवन को जहर बना लेता हैं.

जो मनुष्य अहंकार करता हैं, उसका एक दिन पतन अवश्य ही होगा.

सच्चा काम अहंकार और स्वार्थ को छोड़े बिना नहीं होता.

अहंकार से देवता दानव बन जाते हैं और नम्रता से मानव देवता.

आप अहंकार छोड़ दीजिये. सुखों की अनुभूति होना प्रारम्भ हो जाएगा.

अभिमानी व्यक्ति स्वयम को खा जाता हैं.

अहंकार का नाश करके जिन्होंने आत्मानंद प्राप्त किया है, उन्हें और क्या पाना बाकी रह जाता हैं.

अज्ञानी आत्मा पाप करके भी अहंकार करता हैं.

किसी भी स्थिति में घमंड मत कर क्योंकि यह बहुरूपिया संसार हर घड़ी हजारों रंग बदलता है.

अहंकारपूर्ण जीवन को छोड़ देना ही त्याग है और वहीं सौन्दर्य है.

अहंकार प्रेम की अनुपस्थिति का परिणाम है.

तन, धन और भाग्य पर अभिमान नहीं करना चाहिए.

जो बहुत घमंड करते थे, वही अपने घमंड के कारण गिरे. इसलिए किसी को कभी घमंड नहीं करना चहिए. घमंड ही हार का द्वार हैं.

प्रभुता, महत्व और पद पाकर सभी को घमण्ड होता है. मनुष्य रूप में ऐसा कोई नहीं पैदा हुआ जो तीनों को पाकर नम्र रहे.

घमंड पर अनमोल वचन

अभिमान की अपेक्षा नम्रता से अधिक लाभ होता हैं.

यदि आपने ठोकर खाई है तो उस पल आपके मन में अवश्य ही घमण्ड पल रहा होगा.

तुम्हारे लिए धर्मपुस्तक, देवालय और प्रार्थना की कोई आवश्यकता नहीं, यदि तुमने अहंकार त्याग दिया है.

अभिमान अहंकार पर सुविचार
समस्त महान गलतियों की तह में अभिमान ही पाया जाता हैं.

अहंकार की बस एक खराबी है कभी आपको महसूस ही नही होने देता कि आप गलत है।।

समय और भाग्य दोनों परिवर्तन शील है, इन पर कभी भी अहंकार मत करो।।

ठण्ड में हाथ और घमंड में दिमाग काम नहीं करते।।

संसार को अपने संस्कार से जीता जा सकता है अहंकार से नही।।

दो तरह से चीजें देखने में छोटी नजर आती है, एक दूर से और दूसरा घमंड से।।

यह गुस्सा है या प्यार तुम्हारा हमसे नफरत सी क्यों दिखा रहे हो क्यो हो गया है हुस्न का अंहकारजो हमसे रूठ कर दूर जा रहे हो।।

बेवज़ह करोगे अहंकार तो तोड़ देंगे, भूल जाएंगे हमारे रिश्ते को और हम तुम्हेँ छोड़ देंगे।।

अहंकारी व्यक्ति अपनी गलती को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है।।

Ahankar Quotes In Hindi

अहंकारी व्यक्ति किसी को सम्मान नहीं देता है, वह किसी की भी बेइज्जती करने से पहले बिल्कुल नहीं सोचता है।।

झूठों पर किया हुआ ऐतबार मार जाता है जीतते हुए को भी “मैं” का अहंकार मार जाता है।।

ना कोई खौफ ना कोई अहंकार ना कोई ठौर ठिकाना. मिटटी थे. मिटटी है और मिटटी हो जाना जीवन का ये खेल पुराना ।।

घमंड पर अनमोल वचन
पैसे, रंग और रूप का गुरुर मत करो,जो अहंकार करता है, वो वक्त की मार से टूटता जरूर है।

माना कि हुस्न है तेरे पास बेशुमार पर हम भी करते हैं तुमसे प्यार हमारे बीच से यह हटा दो अंहकार फिर बस जाएगा हमारा नया संसार।।

घमंड हो जाता है इंसान को छोटी-छोटी बात पर इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।।

अहंकार इंसान के सिर पर हावी होता है, जिसके दबाव से इंसान का कद छोटा हो जाता है।।

जलती लकड़ी देखकर मन में आया विचार, तन की होनी यही गति फिर कैसा अहंकार।।

अहंकार के दान बिना किया गया दान व्यर्थ है।

श्रेष्ठ वही है जिसमे:- दृढ़ता हो पर जिद्द नहीं, वाणी हो पर कटु नहीं, दया हो पर कमजोरी नहीं, ज्ञान हो पर अहंकार नहीं।।

इस दुनिया में जो जितना बड़ा अहंकारी है, यह समझ लो वह उतना ही बड़ा भिखारी है।।

यहाँ हर कोई कहता है कि वो मशहूर है हर कोई अपने घमंड ओर अहंकार में चूर है।।

अहंकार मत कर इश्क़ में इसकी यहाँ कोई जगह नहीं होती प्यार कर सिर्फ इश्क़ में इससे ही दिल जीते जाते हैं।।

अहंकार भी आवश्यक है, जब बात, अधिकार, चरित्र और सम्मान की हो।।

Best Ego Quotes In Hindi

संस्कार जितने पुराने हो इंसान उतना ही बेहतर दिखता हैं, और घमंड जितना नया हो इंसान का चरित्र उतना ही बुरा दीखता है।।

जलती चिताएँ देख कर दिल में विचार आता है सबका होना यही हश्र तो क्यों अहंकार आता है।।

पूरी दुनिया जीत सकते हैं संस्कार से, और जीता हुआ भी हार सकते हैं अहंकार से. सादगी बनाए रखिए मिजाज में. हलचल मची रहेगी ।।

अहंकार में ही इंसान सब कुछ खोता है, बेवजह किस्मत को दोष देकर रोता है।।

इस दुनिया में कुछ ऐसा हो चमत्कार, हर इन्सान के हृदय से मिट जाएँ अहंकार।।

तुम जो बात बात पर रूठ जाती हो हमें हर वक़्त गुस्सा करके दिखाती हो किस बात का तुम अहंकार दिखाती हो क्या मुझसे तुम अब अलग होना चाहती हो।।

करना चाहते हो सच्चा प्रेम तो अहंकार को त्याग दो दिल मे छुपे घमंड को, विनम्रता से लगा आग दो।।

अहंकारी का अहंकार, पाप के उदय में ही अंतिम संस्कार को प्राप्त हो जाता है।।

Ahankar Status In Hindi
अहंकार में डूबे इंसान को ना तो खुद की गलती दिखाई देती है और ना ही दूसरो की अच्छाई।।

अहंकार की बू आ रही है. लगता है मतलब निकल गया।।

इंसान विद्यालय में घमंड का अर्थ भी सीखता है और दया का अर्थ भी सीखता है, परन्तु फिर भी वह सिर्फ घमंड करना सीखता है और दया करना भूल जाता है।।

अहंकार तभी उत्पन्न होता है जब गुणों का स्वामी यह भूल जाता है कि प्रशंसा वास्तव में उसकी नहीं बल्कि उसके गुणों की हो रही है।।

तुम्हारे चेहरे से झलकता है अहंकार तुम्हारा कुछ वक्त इंतज़ार करो इसे खत्म कर देगा प्यार हमारा।।

अहंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है. क्योंकि जब भी वह अपने ज्ञान का उपयोग करता है, तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है।।

Ahankar Status In Hindi

अपने अंदर से अहंकार को निकालकर स्वयम को हल्का कीजिये, क्यूंकि उंचा वही उठता है जो हल्का होता है।।

अहंकार में तीनों गए, धन, वैभव और वंश, यकीन ना आये तो देख लो, रावण, कौरव और कंस।।

दोस्ती मैं कभी अहंकार को बीच मैं नहीं लाना चाहिए गलती हुई है, तो उसे मान लेने से कोई छोटा नहीं होता।।

किसी शांत और विनम्र व्यक्ति से अपनी तुलना करके देखिए, आपको लगेगा की आपका घमण्ड निश्चय ही त्यागने जैसा है।।

यदि सफल होना चाहते हो, तो पहले अपने घमंड का, नाश कर डालो।।

दुसरो के अहंकार से मुकाबला करके हम केवल अपने और उनके अहंकार को और बढावा देते है।।

अहंकार सोने के हार को भी मिट्टी बना देता है।।

बर्तन में पड़े साफ पानी के जैसे जीवन को अहंकार के गंदे पानी जैसी कुछ बूंदे, मिलकर बर्बाद कर देती है।।

हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो होता है, मगर अपने अभिमान का ज्ञान नहीं होता।।

अहंकार कभी किसी बात का नहीं होना चाहिए, क्युकी एक छोटा सा कंकर भी, मुंह में गया हुआ, कीमती से कीमती,निवाला बाहर निकाल सकता है।।

अहंकार और पेट जब दोनों बढ़ जाते है, तो इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता।।

जिस पर अहंकार का साया होता है, उसके लिए अपना भी पराया होता है।।

बिन बात की कलह का मूल अहंकार ही होता है. अभिमानी व्यक्ति सबसे पहले स्वयं का नाश करता है।।

आशिक के लिए दिल में प्यार रखो बदले में बहुत इज़्ज़त पाओगे गर बेवजह तुम अंहकार दिखाओगे तो एक दिन दिल से उतर जाओगे।।

अहंकारी के बारे में एक अच्छी बात यह है, वे अन्य लोगों के बारे में बात नहीं करते।।

मत करना कभी भी गुरुर अपने आप पर ए इन्सान, न जाने खुदा ने तेरे और मेरे जैसे कितने को, मिटटी से बनाकर मिटटी में मिला दिए।।

जिस प्रकार नींबू के रस को एक बूंद हजारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है उसी प्रकार मनुष्य का अहंकार भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है ।।

प्यार में करके अहंकार उसने अपना प्यार खोया है, जिसने भी किया अहंकार वो अंत में रोया है।।

अपने कुछ होने का अहंकार ही व्यक्ति को उसके गौरव से वंचित रखता है ।।

अहंकारी व्यक्ति की बाते और बोलने का तरीका
अपने प्रिय जनों को बड़ा ही कष्ट देता है.

जो हम करते हैं, वह दुसरे भी कर सकते हैं,
ऐसा मानें. यदि न मानें तो हम अहंकारी ठहराए जाएंगे।

सब कुछ जीत लिया था मैंने प्यार से आज
जीता हुआ भी हार रहा हूँ अहंकार से।।

जिन लोगों को मुफ्त में चीजें मिल जाती है,
अहंकार उन्ही को होता हैं।

जिसे बिना मेहनत किये,
सब कुछ मिल जाता है,
वह व्यक्ति अहंकारी हो जाता है।

अपनी जेब का गुरूर अपने
सर पर मत चढ़ने देना,
वरना तक़दीर वक़्त नहीं
लगाती ज़मीन की धुल चाटने में।

घमंड के बादलों से घिरे इंसान को,
सूरज कभी नज़र ही नहीं आ सकता।

मन में अहंकार आने से न तो
इंसान को अपनी गलती दिखाई देती है,
और न ही दूसरों की सही बात अच्छी लगती है।

मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो,
परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है,
मैं श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वास है लेकिन,
सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है।

अहंकार सोने का हार भी मिट्टी बना देता है.

अगर ज्यादा ही घमंड है,
तो एक बार समशान होकर जरूर आना,
बहा जाके देख लेना तुमसे भी ज्यादा,
हेशियत वाले राख में मिले पड़े हैं।

Ahankar Shayari

हर घमंडी के घमंड का खात्मा अपने आप होता है,
याद रखना हर बाप का एक बाप होता है।

प्रेम तब खुश होता है,
जब वो कुछ दे पाता है,
अहंकार तब खुश होता है,
जब वो कुछ ले पाता है।

कुछ लोग अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझते हैं,
लेकिन ऐसे लोग अंदर से,
बिल्कुल खोखले होते हैं।

Ahankar Shayari
बड़ा वो नहीं जो दूसरों को छोटा समझे,
बल्कि बड़ा वो है जिस से मिलकर
कोई छोटा न महसूस करे।

तुझसे अलग होने के बाद,
मुझे तेरे घमंड का पता चल गया,
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही,
बात करना पसंद करते हैं।

वक्त तो सबका बदलता रहता है,
इस पर घमण्ड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी बस आने
जाने वाले लगे रहेंगे।

सब कुछ जीता जा सकता है “संस्कार” से !
जीता हुआ भी हारा जा सकता है”अहंकार” से !

मेहनत करने वाले व्यक्ति
को घमंड नहीं होता है.

जिन लोगों को चीजें,
खैरात में मिल जाती है,
उन्हें सबसे ज्यादा घमंड होता है।

हम खुदा से उस शक्स को,
पाने की दुआ कर बैठे है,
जिसे खुद के होने पे ही,
इतना घमंड है।

मत कर इतना घमंड,
बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में,
गिर जाएगा।

प्यार हमेशा Sorry बोलना पसंद करता है,
जबकि अहंकार हमेशा Sorry सुनना।

अहंकार ना करें हुजूर,
चाहे जाने में हो या अंजाने में.

अहंकार में इंसान को हकीकत
दिखाई नही देता है,
कितना भी जोर से बोला जाएँ
तो सच सुनाई नही देता है.

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

अहंकार किस बात का, करता है इंसान,
कितने ही आए गए, मिलते नहीं निशान।

जिनकी आँखों पर अहंकार का पर्दा पड़ा हो,
उन्हें ना दूसरों के गुण दिखाई देते हैं,
न ही अपने अवगुण का पता चलता है।

अहंकार प्रेम को नष्ट करता है,
फिर भी इंसान अहंकार करता है.

मुझे घमंड था की मेरे चाहने
वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब
चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.

Ghamand Par Suvichar Shayari Images
घर नहीं कुछ लोग घमंड बना लेते हैं,
फिर वक़्त के भूकंप से घर और
घमंड एक साथ टूटते हैं।

घमंड एक ऐसा हथियार है,
जिसका इस्तेमाल इंसान,
स्वयं की बर्बादी के लिए करता है।

किसी को हराना अहंकार है और खुद को
उससे बेहतर बनाना संस्कार है।।

अहंकार और गुस्से से भरे इंसान को
किसी शत्रु की जरूरत नहीं होती।

ना इज्जत कम होती ना शान कम होती,
जो बात तुमने घमंड में कहीं हैं,
वो बात हस के बोली होती तो
तुम्हारी खूब तारीफ होती।

अच्छी बात है कि आप अहंकारी हैं,
क्योंकि इसके रहते आप कभी स्वयं को,
गलत होते हुए भी गलत नहीं समझेंगे।

अहंकार में लिए गए फैसले से,
इंसान को बाद में पछताना पड़ सकता है।\

अहंकार अंततः व्यक्ति को डूबा देता है.

सुरूर किसी गुमान का .. उनके सिर पर सवार है
ऐसे… गुरुर हावी है कुछ यूं .. के सुधर जाएँ भी तो कैसे…

अपने किरदार का किरायदार कभी गुरूर को मत बनाना,
नहीं तो तुम उसके नहीं वो तुम्हारा मालिक बन जाएगा।

दुसरो के अहंकार से मुकावला करके हम केवल अपने और उनके अहंकार को और बढावा देते है.

आत्मनिर्भर और स्वतंत्र संस्कृति का सार अनिश्चित अहंकार है

मुश्किल नहीं मनाने में, मुश्किल नहीं जताने में,
पता नहीं कुछ लोग इश्क को, अहंकार से क्यों तौलतें हैं।

बहुत गुरूर मे रहते है खुद को अमीर-ए-शहर कहते है…
देखे है उनसे कइयो के महलो को हमने …
जिन पर इन दिनो धास उगे रहते है…

“ठण्ड मेंहाथ और घमंड में दिमाग काम नहीं करते!!”

कुछ लोग अपने आप को सर्व श्रेष्ठ समझते हैं,
लेकिन ऐसे लोग अंदर से बिल्कुल खो खले होते हैं.

अति अभिमान पराभव का द्वार है.

दुआ माँगते चलो तुम सारे संसार की फसल काट ही दो अब अहंकार की

अहंकार में लोग रिश्तों को भी भूल जाते है।

मनुष्य का सबसे बड़ा अपराध, कि वो! खुद को कभी, गलत नहीं समझता है!

जलती लकड़ी देख कर मन में आया विचार,
तन की होनी यही गति फिर कैसा अहंकार !

पत्थर को घमंड था, ताकत का, एक पत्ते के दबाव से समंदर में डूब गया।

अभिमानी व्यक्ति सबसे पहले स्वयं का नाश करता है.

“लगेगी एक दिन उनके गरूर को ठोकर,
जमीन पर जो कदम देख कर नहीं रखते!!”

एक अहंकारी व्यक्ति वह है जो सोचता है की वह पैदा नहीं हुआ होता तोह लोगो को आश्चर्य होता की ये क्यों हुआ.

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment