अण्डोत्सर्ग से आप क्या समझते हैं समझाएँ?

अण्डोत्सर्ग से आप क्या समझते हैं समझाएँ?

No Comments

Photo of author

By Falguni

आज का प्रश्न है कि अण्डोत्सर्ग से आप क्या समझते हैं समझाएँ?

अण्डोत्सर्ग से आप क्या समझते हैं समझाएँ?

अण्डोत्सर्ग एक क्रमिक चक्र है जो ज्यादातर स्तन्धारी मादाओं में पाया जाता है। यह महिलाओं में पाया जाने वाला मासिक धर्म चक्र का एक चरण है जिसमे अंडाशय में से एक अंडे का उत्सर्जन होता है। जो मासिक धर्म की अवधि शुरू होने से लगभग दो सप्ताह पहले होता है। यह लगभग 14 दिन पहले हो सकता है। अण्डोत्सर्ग को इंग्लिश Ovulation कहते हैं। इस प्रक्रिया में अंडा अंडाशय से बाहर निकलकर फैलोपियन ट्यूब में चला जाता है और इसके बाद ही पुरुष स्पर्म के साथ फर्टिलाइजेशन की क्रिया पूरी हो सकती है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

जिन मादाओं में अण्डोत्सर्ग मैथुन के पश्चात होता है। उसे ‘प्रेरित अण्डोत्सर्गी’ कहा जाता हैं। जैसे बिल्ली आदि में। स्वतः अण्डोत्सर्गी मादा चुहिया तथा महिला में होता है।

FAQs

ओवुलेशन टाइम कैसे पता लगाएं?

ओव्यूलेशन पर आपकी मासिक धर्म की अवधि शुरू होने से लगभग 12 से 16 दिन पहले होता है।

क्या लड़कियां पीरियड में प्रेग्नेंट हो सकती है?

जी हाँ! पीरियड के समय प्रेग्नेंट हो सकती है। इस अवधि में या इसके तुरंत बाद भी गर्भवती होने की स्म्न्हावना रहती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment