बर्फ का गलनांक कितना है

बर्फ का गलनांक कितना है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज का प्रश्न है कि बर्फ का गलनांक कितना है?

गलनांक किसे कहते हैं?

गलनांक का अर्थ है किसी बर्फीले पदार्थ का वायुमंडलीय दबाव के कारण ठोस (solid) अवस्था से तरल अवस्था में परिवर्तित होना।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

बर्फ का गलनांक कितना है?

बर्फ का गलनांक 273 K (या शून्य डिग्री सेल्सियस) होता है।

बर्फ का उपयोग हम कई वर्षी से कर रहे हैं यह हमारे पेय तथा खाद्य को ठंडा करता है तथा गर्मी जैसे मौसम में हमें आराम पहुचाता है। पानी को जब कम तापमान के वातावरण में रखा जाता है तो वह द्रव से ठोस होने लगता है और इस ठोस अवस्था को ही बर्फ कहा जाता है। ठंडे वातावरण के अभाव में बर्फ फिर से पानी में परिवर्तित होने लगता है।

ऊर्जा तथा तापमान किसी भी अवस्था में परिवर्तन करने की क्षमता रखता है और इस कारण हम लोहे को भी पतले लावे में बदल सकते हैं पर तापमान के परिवर्तित होने पर वह पुनः ठोस हो जाता है। इसलिए हर किसी का गलनांक अलग-अलग होता है।

निष्कर्ष

बर्फीली सामग्री तरल अवस्था में परिवर्तित होती है तो उसे बर्फ का गलनांक कहते हैं। बर्फ के गलनांक 273 K (या शून्य डिग्री सेल्सियस) होता है। दी गयी जानकारी यदि उपयोगी लगी होतो इसे जरुर शेयर करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment