किस नदी का उद्गम भारत में नहीं है?

किस नदी का उद्गम भारत में नहीं है?

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

नदियों से हमे जल प्राप्त होता है जो जीवित रहने के लिए जरुरी है तथा जल हमे पिने के अलावा और कई महत्वपूर्ण कार्यो के लिए भी जरुरी है जैसे खेती, साफ सफाई, बांध बना कर ऊर्जा उत्पन्न करने में, मछली पालन में आदि। पर लोग नदियों के महत्व को नही समझते हैं और इन्हें दूषित कर रहे है जिसका बुरा असर प्रकृति, जिव जंतु, मानव सभी पर पड़ रहा है। नदियाँ किसी न किसी स्थान से प्रारम्भ हो कर या तो समुद्र में जा कर मिल जाती है या किसी अन्य नदी में जा कर मिल जाती हैं। भारत में कई नदियाँ बहती है और कही न कही इन नदियों का उद्गम स्थल भी होता है पर क्या आप जानते है कि ऐसी कौनसी नदी है जिसका उद्गम स्थल भारत में नही है अगर नही तो आइये जानते हैं कि किस नदी का उद्गम भारत में नहीं है?

किस नदी का उद्गम भारत में नहीं है?

ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम तिब्बत में हुआ है, यह नदी हिमालय के उत्तर में तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील से प्रारम्भ होती है, इस नदी की कुल लम्बाई 2900 किलोमीटर है तथा यह नदी पद्मा नदी के साथ मिल कर बंगाल की खाड़ी में में जा कर समाप्त हो जाती है। इस नदी को तिब्बत में सांग्पो नदी के नाम से जाना जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment