शिवानी नाम का अर्थ क्या होता है

शिवानी नाम का अर्थ क्या होता है

No Comments

Photo of author

By Pooja Sharma

घर पर बच्चे के जन्म पर एक अलग ही ख़ुशी का माहौल बन जाता है, हर कोई खुश नजर आता है तथा एक दुसरे को बधाई देता है। फिर इसके बाद शुरू होता है बच्चे के नाम रखने का काम जिसमे परिवार का हर सदस्य भाग लेता हैं अपने अपने स्तर पर सभी नामो की सलाह देते हैं तथा माता पिता को कहते हैं कि यही नाम अच्छा है पर नाम रखने का अंतिम निर्णय माता पिता या घर के बड़े बुजुर्गो का होता है। नाम का पहला अक्षर पंडित जी द्वारा पूछा जाता है क्योकि वह जन्म कुंडली के आधार पर नाम का पहला अक्षर बताते हैं जिसे बाद बच्चे का नाम रखा जाता है। हिन्दू धर्म में राशि के आधार पर नाम रखे जाते हैं। आगे इस लेख में आप जानेंगे कि शिवानी नाम का अर्थ क्या होता है और यह किस राशि का नाम है। इस नाम की लडकी का व्यक्तित्व कैसा होता है।

शिवानी नाम का अर्थ क्या होता है?

शिवानी नाम का अर्थ – देवी पार्वती, भगवान शिव की पत्नी।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

राशि – कुम्भ

कुंभ राशि की महिलाऐं स्वयं पर गर्व करने वाली होती है, यह हर किसी की समझ में नही आती है, साथ ही बुद्धिमान भी होती हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment