हैप्पी लोहड़ी 2023

Happy Lohri 2024 Wishes: हैप्पी लोहड़ी 2024

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हर साल मकर सक्रांति के एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाती है। इसे उत्तर भारत में बड़े उत्साह से मनाया जाता है, खास कर पंजाब में। इस दिन खुले स्थान पर आग लगा कर उसके आस पास परिक्रमा की जाती है अग्नि देव की पूजा की जाती है, नाच गाने के साथ रेवड़ी बाटी जाती है, अपनों को बधाई दी जाती है। अगर आप भी लोहड़ी की बधाई देना चाहते हैं तो आपको यहाँ नीचे बहुत से बधाई संदेश (Best Happy Lohri Images) मिल जाएँगे जिन्हें आप Share कर सकते हैं। आपको और आपके परिवार को हैप्पी लोहड़ी 2024 ( Happy Lohri 2024 Wishes )

हैप्पी लोहड़ी 2024 – Happy Lohri 2024 Wishes:

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri 2024 !

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

मक्की दी रोटी, सरसों दा साग दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार Happy Lohri

मेरे पूरे प्यार और देखभाल के साथ उन्हें लोहड़ी की शुभकामनाएं। मैं यह खूबसूरत स्मृति चिन्ह हमारे साथ का जश्न मनाने और साथ में लोहड़ी के खूबसूरत त्योहार का आनंद लेने के लिए भेज रहा हूं।

सोचा कि किसी अपने खास को याद कर ले किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का दिल ने कहा क्यों न से कर ले – हैप्पी लोहड़ी

इससे पहले की देर हो जाए मेरे संदेश भी लोगों कि तरह सेम हो जाएं और सारे नेटवर्क जाम हो जाएं हमारी तरफ से आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं – हैप्पी लोहड़ी

थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार कुछ दिन पहले से ही आपको मुबारक हो लोहड़ी का त्यौहार – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

जोश और उत्साह से भरा यह उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी ऊर्जा, खुशी और उत्साह लेकर आए…। लोहड़ी की बहुत बहुत बधाई।


लोहड़ी के शुभकामना संदेश | Lohri Wishes
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार.

फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी,
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत गाओ.
लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां !!

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,मुझ
को आप मुबारक,मेरी तरफ
से आपको लोहड़ी मुबारक।।

lohri celebration images

हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिल पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है ॥

मूंगफली दी खुशबू ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों द साग,
खुशी ते अपनों का प्यार मुबारक हो गए तुहानू लोहरी का त्योहार

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार ||
लोहरी की शुभकामनाएँ !

लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी आग दे कोल सारे आओ सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ। लोहड़ी दी लख लख बधाइयां

लोहड़ी की अग्नि में भस्म हो सारे गम और खुशियां आएं आपके जीवन मे हरदम – हैप्पी लोहड़ी

हो रही है बूंदों की बौछार देखो आ गया है लो लोहड़ी का त्योहार देखो – हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी की शुभकामनाएँ

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना

लोहड़ी की आग में दहन हो जाएं आपके सारे गम
खुशियों से भरा रहे आपका जीवन हरदम।
हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी की चमक और खुशी आपके दिल को उच्च आत्माओं और प्यार से भर दे… .. आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार लोहड़ी की शुभकामनाएं।

थोड़ी सी मस्ती बूंदो की बौछार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार.

लोहड़ी के पावन पर्व पर समस्त
देशवासियों को लोहड़ी की हार्दिक
शुभकामनाएं.

लोहड़ी wishes

फिर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!
लोहड़ी की लख लख बधाइयां..

लोहड़ी का प्रकाश आपके जीवन को प्रकाश मय कर दें। आपके दुखों का अंत कर दे आपकी झोली खुशियों से भर दे।
लोहड़ी की शुभकामनाएं।

मीठी बोली, मीठी जुबान, ते मीठे ही पकवान, मेरी तरफ से आपको लोहड़ी का ही यह शुभ पैगाम

लोहरी कि आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी उजालें भर दे,
लोहरी का प्रकाश आपकी जिंदगी प्रकाशमय कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो

फिर आगया मौसम मक्की दी रोटी और सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्योहार ||

सूर्य को उसका तेज मुबारक दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक हमारी तरफ से आप को लोहरी मुबारक – हैप्पी लोहड़ी

हवाओं के साथ अरमान भेजा है
नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
लोहड़ी की शुभकामनाएं!

सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।
हैप्पी लोहड़ी

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना की जिए” – लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहड़ी कोट्स

गुलाब की खुशबू हवाओं की बहार लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार – हैप्पी लोहड़ी

जीवन में हमेशा मार्गदर्शक रहे बॉस को लोहड़ी की शुभकामनाएं…। मैं इस शुभ अवसर पर आपके लिए सफलता और समृद्धि की कामना करता हूं।

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
सूरज दिया करण, खुशियां दी बहार,
ढोल दी आवाज ते नचदी मुटियार
मुबारक हो लोहड़ी दा त्यौहार.

समस्त देशवासियों को हर्ष और
उल्लास के पर्व लोहड़ी की हार्दिक
शुभकामनाएं.

मूंगफली और रेवरी की बहार पॉपकॉर्न की खुशबू और अपनों का प्यार आप सबको मुबारक हो लोहड़ी का यह पावन त्यौहार

लोरी का प्रकाश,
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दे,
जैसे जैसे लोरी की आग तेज हो,
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो।
हैप्पी लोहड़ी!

उनसे मेरा आखरी सलाम कह देना मेरी तरफ से उनको लोहड़ी की शुभकामनाएं दे देना – हैप्पी लोहड़ी

सोचा कि किसी अपने खास को याद कर ले किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का दिल ने कहा क्यों न से कर ले – हैप्पी लोहड़ी

सोचा कि आप से बात कर ले लोहड़ी की शुभकामनाएं देने की सुरवात आप से कर लें – हैप्पी लोहड़ी

आग लगाएंगे हम लोहड़ी मनाएंगे बिना विश किये हम रह नही पायेगें – हैप्पी लोहड़ी

सर्दी की थरथराहट चाय के साथ लोहड़ी मुबारक हो आपको गर्माहट के साथ – हैप्पी लोहड़ी

गरम गरम चाय और समोसा चाहिए लोहड़ी के त्यौहार में नाच गाना चाहिए – लोहड़ी हार्दिक की शुभकामनाए

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार लोहड़ी पर नाचेंगे हम सब यार – हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी का त्योहार हर आत्मा को पूरी तरह से जीवन जीने के लिए नए जोश से भर देता है….. मैं इस विशेष दिन पर आपको बड़ी सफलता और शुभकामनाएं देता हूं….. हैप्पी लोहड़ी

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दू,
दोस्ती चाहिए या जान दे दू,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दू,
बस इतने से ही हो जाओ खुश,
या दो चार और गपे मर दू…
हैप्पी लोहड़ी…

happy lohari

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी,
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी,
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल,
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी।
हैप्पी लोहड़ी 2024

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को।
हैप्पी लोहड़ी 2024

मिले न फूल तो काँटों से भी दोस्ती कर ली लोहड़ी के त्यौहार में दुश्मनों से भी दोस्ती कर ली – हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी के त्यौहार में दिल खोलकर नाच लीजिए अपनो से बड़ो का सम्मान कीजिए – हैप्पी लोहड़ी

पानी पूरी खाकर हम दिवाने हो गये लोहड़ी के त्यौहार में हम सब मस्ताने हो गए – हैप्पी लोहड़ी

पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई.
हैप्‍पी लोहड़ी.

फिर आ गयी भांगड़ा के बारी,
लोहड़ी मानाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ.
शुभ लोहड़ी..

लोहड़ी के त्यौहार में दिल खोलकर नाच लीजिए अपनो से बड़ो का सम्मान कीजिए – हैप्पी लोहड़ी

इशाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभ कामनाएं.

सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवरी और गुड़ के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो प्यार, दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ.
Happy Lohri 2024

FAQs

लोहड़ी कब मनाई जाती है?

लोहड़ी का त्यौहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment