Himachal Pradesh Ka Rajkiya Vriksh Kaun Sa Hai

हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हर राज्य का राजकीय वृक्ष होता है जो उस राज्य के लिए बहुत महत्व रखता है और उसके बहुत से उपयोग भी होते हैं। वैसे ही जैसे हर राज्य का राजकीय पशु और राजकीय पक्षी होता है। हमे देश के हर राज्य के राजकीय पशु , पक्षी, वृक्षों के बारे में पता होना चाहिए हमे कही भी और कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। अगर आप स्टूडेंट है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इन प्रश्नो का उत्तर ज्ञात रखना ही चाहिए। किसी भी प्रकार का ज्ञान और शिक्षा हमेशा फायदा ही देती है। अगर आप जानना चाहते है की हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? Himachal Pradesh Ka Rajkiya Vriksh Kaun Sa Hai तो यहाँ निचे इसका जवाब आपको मिल जाएगा।

हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष कौन सा है ? Himachal Pradesh Ka Rajkiya Vriksh Kaun Sa Hai ?

हिमाचल प्रदेश का राजकीय वृक्ष (State Tree of Himachal Pradesh) देवदार है। यह वृक्ष बहुत ही उपयोगी है इसका खास उपयोग औषधियों के निर्माण के लिए किया जाता है। यह पेड़ बर्फीली जगहों पर उगता है इसलिए यह हिमाचल प्रदेश में पाया जाता है और वहा का राजकीय वृक्ष कहलाता है। यह पेड़ इन्सोम्निया, कफ, यूरिनरी डिसचार्ज, इचिंग, टीबी, ऑफथालमिक डिसऑर्डर जैसी और कई बीमारियों में लाभकारी होता है। यह दिखने में शंकु आकर का होता है और लगभग 40 से 50 मीटर तक लम्बा हो सकता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment