कछुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

कछुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आइये जानते है कि कछुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

कछुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

कछुए दो तरह के होते हैं एक स्थलीय और दुसरे जलीय। यह दो प्रकार के कछुए जल तथा थल दोनों जगह पर रह सकते हैं पर जलीय कछुए केवल अंडे देने के लिए ही जमीन पर आते हैं तथा स्थलीय कछुए गर्मी के समय तथा पानी पिने के लिए ही पानी के सम्पर्क में आते है वरना यह अधिकांश रूप से जमीन पर ही रहते हैं। स्थलीय कछुओ को इंग्लिश में Tortoises कहते हैं तथा जलीय कछुए को Turtle कहा जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

धरती पर कछुए डायनासोर्स के समय से ही मोजूद है। एक कछुए की उम्र 300 साल तक भी हो सकती है क्योकि यह ठंडे खून का जीव है। इसके शरीर के आसपास एक मजबूत खोल होता है जो इसका शिकारियों से बचाव करता है, खतरा महसूस होने पर यह उस खोल के अंदर छुप जाता है यह खोल इसके शरीर से जुड़ा हुआ होता है जिस कारण यह उसके शरीर के साथ बढता भी रहता है और यह उससे बाहर नही आ सकता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment