Shabba khair meaning in Hindi

Shabba Khair Meaning in Hindi – शब्बा खैर को हिंदी में क्या कहते है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज कल अपने संस्कृति या देश से सम्बन्ध न रखने वाली भाषा का प्रयोग करना भी आम बात हो गयी है जैसे लोग अंग्रेजी का उप्योह करते है उसी प्रकार उर्दू के शब्दों का भी प्रयोग करने लगे हैं। और कभी भी तो हम दो भाषाओ को मिला कर एक वाक्य को पूरा करते हैं जैसे की आकाश मैं बहुत ज्यादा बिजी हूं सो आई एम अनेबल टू कम हियर इसमें दो भाषाओ का मिश्रण है। भारत में कई प्रकार की भाषाए बोल जाती है क्योकि यहा अनेक धर्म संस्कृतिया मोजूद है। इस आर्टिकल में शब्बा खैर को हिंदी में क्या कहते है यह बताया गया है।

Shabba khair meaning in Hindi – शब्बा खैर को हिंदी में क्या कहते है?

शब्बा खैर एक अशुद्ध शब्द है यह शब-ब’खै़र होता है जिसे लोग जल्दबाजी में बोलने के चक्कर में शब्बा खैर कर देते है। यह एक उर्दू word है जिसका अर्थ होता है कि रात खै़र से गुज़रे। यानिकी शुभरात्रि, Good Night इत्यादि।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment