majdur ko english mein kya bolenge

मजदूर को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

इस लेख में आप जानेंगे कि मजदूर को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?

मजदुर जिन्हें श्रमिक के नाम से भी जाना जाता है, जो शरीरिक कार्य के द्वारा पैसे कमाते हैं। यह अपना समय किसी भी ऐसे काम को करने में लगाते हैं जिसके लिए किसी भी प्रकार की मानवीय शक्ति की जरूरत होती है। घर बनाने, पूल का निर्माण करने जैसे काम में जिन लोगो की जरूरत होती है उन्हें ही मजदुर कहते हैं। यह ज्यादा पढ़े लिखे नही होते हैं इसलिए मजदूरी करते हैं, एवं यह काम इन्हें आसानी से मिल जाता है पर इसमें मेहनत लगती है। यह प्रतिदिन कमाई के रूप में काम करते हैं। मजदुर वो लोग होते हैं जो भीख मांग कर खाना पसंद नही करते हैं इसीलिए मेहनत कर कमाते हैं और अपनी अशिक्षा को अपने जीवन में आड़े नही आने देते हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

मजदूर को इंग्लिश में क्या बोलते हैं

मजदूर को इंग्लिश में Labour (लेबर) बोलते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment