Ek Saal Mein Kitne Second Hote Hain

एक दिन, महीने और साल में कितने सेकंड होते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

बहुत से प्रश्न हमारे मन में बेवजह भी आ जाते है, कुछ गणित से जुड़े हुए या विज्ञान से जुड़े हुए ,जैसे की Ek Saal Mein Kitne Second Hote Hain ? एक साल में कितने सेकंड होते हैं ? यह ऐसे प्रश्न होते है जिनका जवाब हर किसी को पता नहीं होता है। हम किसी वजह से ऐसे प्रश्नो के उत्तर ढूंढ रहे होते है | आज कल इंटरनेट के इस युग में हर कोई अपने सवालो के जवाब गूगल पर ही ढूंढता हे जैसे की आज आप एक साल में कितने सेकंड होते हैं ? यह पता लगाना चाहते है और हमारी साइट पर आ चुके है तो इस पर हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

एक साल में कितने सेकंड होते हैं ?

जैसा की हम सभी जानते है की एक मिनट में 60 सेकण्ड होते है और एक वर्ष में 365 दिन होते है तो उसी हिसाब से 1 साल में 31,536,000 seconds होते है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

एक घंटे, दिन और सप्ताह में कितने सेकण्ड होते हैं?

  • एक घंटे में 3600 सेकण्ड होते हैं।
  • एक दिन 86400 सेकेण्ड होते है।
  • एक सप्ताह में 604800 सेकेण्ड होते है।
  • एक महीने ( 30 दिन ) में 2592000 सेकेण्ड होते है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment