दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ

दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हमारी मुहावरे की इस सीरिज में आज हम आपको ”दूसरा घर कर लेना” मुहावरे का अर्थ क्या होता है यह बताएँगे। बहुत से मुहावरे हम प्रतिदिन बोलते और सुनते हैं उसी मेसे यह एक है। आइये जानते हैं कि दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ है क्या ?

दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ

दूसरा घर कर लेना मुहावरे का अर्थ है कि किसी बात का बुरा मान जाना, कोई बात दिल में बैठ जाना, किसी की बात से प्रभावित हो जाना आदि। इस मुहावरे का प्रयोग आप तब कर सकते हैं तब कोई आपकी बात का बुरा मान जाता है और आपकी कही गयी बात को दिल में बैठा लेता है। इस मुहावरे में दुसरे घर का जिक्र इसलिए किया गया है क्योकि व्यक्ति किसी बात को इस प्रकार अपने दिल में रख लेता है जैसे की उस बात का उसने घर कर लिया है यानिकी स्थाई कर दिया है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

दूसरा घर कर लेना मुहावरे का प्रयोग

  • विशाल से मजाक मत किया करो यह तुम्हारी बात का दूसरा घर कर लेता है।
  • क्या यार चिंटू छोटी छोटी बातो का दूसरा घर मत किया कर, चल अब मान जा और मुझसे बात चालू कर।
  • कुछ लोगो की आदत होती है हर बात का दूसरा घर कर लेना।
  • मज़ाक की बातों का दूसरा घर करने से दोस्ती खत्म हो जाती है।
  • तुम्हारी इस कहानी ने मेरे दिल में दूसरा घर कर लिया है।
  • तुम्हारी इस हरकत ने मेरे दिल में दूसरा घर कर लिया है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment