फीस माफी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

फीस माफी के लिए हिंदी में एप्लीकेशन

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

नमस्ते दोस्तों! आज हम आपको फीस माफी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी बताने वाले है। कुछ लोगो का ऐसा समय आ जाता है जब वे अपने स्कूल या कॉलेज की फीस भरने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे समय में वे अपने स्कूल/कॉलेज से फीस माफ़ी की प्रार्थना करते है और अपनी स्थिति को बताते है ताकि स्कूल वाले उसकी परिस्तिथि को समझते हुए उसकी फीस माफ़ करदें। अगर आप भी अपने कॉलेज से अपनी फीस माफ़ करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को फीस माफी के लिए एप्लीकेशन देना होगी, अगर आपको इस एप्लीकेशन का फॉर्मेट नही पता है तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे।

फीस माफी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी (Fees Mafi Application in Hindi)

श्री मान,
प्रधानाचार्य महोदय
सरस्वती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल
भोपाल, मध्यप्रदेश

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

विषय – फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र।

सेवा में,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हु तथा कक्षा दसवीं में अध्ययनरत हूँ। इस वर्ष मेरा पूरा परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है, मेरे पिताजी मजदूरी करते है तथा मेरी माँ सिलाई करती है और आवश्यकता होने पर मेरे पिताजी के साथ में उनकी मदद के लिए जाता हूँ । इस आर्थिक संकट के चलते इस वर्ष हम विद्यालय की फीस भरने में असमर्थ रहेंगे। मेने पिछले साल मेहनत कर कक्षा नवमी में 90 प्रतिशत प्राप्त किये है आशा करता हु अगर आपका सहयोग रहा हो इस वर्ष भी अच्छे प्रतिशत प्राप्त करूंगा ।

कृपया मेरा आपसे यह निवेदन है कि मेरी इस साल की विद्यालय की फीस माफ करने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य हस्ताक्षर
दिनेश पाटीदार

कक्षा – 10th A
दिनांक – 06/11/2022

कॉलेज की फीस माफ करने के लिए एप्लीकेशन

श्री मान,
प्रधानाचार्य महोदय
अवन्तिका महाविद्यालय उज्जैन (MP)

विषय – कॉलेज की फीस माफ करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके महाविद्यालय का छात्र हु तथा BBA 2nd Year में अध्ययनरत हूँ। इस साल में और मेरा परिवार कॉलेज की फीस भरने में असक्षम है क्योकि हमारी फसल मौसम की वजह से पूरी तरह से खराब हो चुकी है, अतः में आपसे निवेदन करता हु कि मेरी फीस माफ़ करने का कष्ट करें। में आपके महाविद्यालय एक उत्कृष्ट विद्यार्थी हूँ।

कृपया मेरा आपसे यह निवेदन है कि मेरी इस साल की फीस माफ करने की कृपा करें।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
हस्ताक्षर
रितेश जलोदिया

कक्षा – BBA 2nd Year
दिनांक – 06/11/2022

FAQs

माफी का विलोम शब्द क्या होता है?

माफी का विलोम सजा होता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment