12 फरवरी को कौन सा डे है

12 फरवरी को कौन सा डे है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

फरवरी में Valentine Week आता है जो प्रेमियों के लिए होता है इस week के हर एक दिन किसी न किसी प्रकार का स्पेशल Day मनाया जाता है। यह Week 7 February से 14 February तक होता है। इस week का हर कपल इंतजार करता है और अपने साथी से अपेक्षाएं रखता है कि वो इस हफ्ते को उसके लिए स्पेशल बनाएगा। इस महीने में बुनी गयी यादे पुरे साल आपको याद आती है जो आपके चेहरे पर एक ख़ुशी झलकती है इसीलिए इसे अच्छे ठंग से सेलिब्रेट करना चाहिए। यह विदेश में मनाया जाने वाला त्यौहार हुआ करता था पर धीरे धीरे यह कई देशो में फेल गया और आज भारत में भी हर कपल इसे मनाता है। अधिकांश लोग इस week में पड़ने वाले दिनों को ले कर कंफ्यूज हो जाते हैं और उन्हें यह पता नही होता है कि किस तारीख पर कोनसा Day होता है। बहुत से लोग तो यह तक भूल जाते हैं कि 12 फरवरी को कौन सा डे है तो आइये जानते हैं कि Valentine Week में कब कोनसा दिन होता है। यहाँ आपको Valentine Week List In Hindi मिल जाएगी।

Valentine Week List In Hindi

तारीख (Date)दिन का नाम (Day Name)
07 Feb 2022रोज डे (Rose Day)
08 Feb 2022प्रपोज़ डे (Propose Day)
09 Feb 2022चॉकलेट डे (Chocolate Day)
10 Feb 2022टेडी डे (Teddy Day)
11 Feb 2022प्रॉमिस डे (Promise Day)
12 Feb 2022हग डे (Hug Day)
13 Feb 2022किस डे (Kiss Day)
14 Feb 2022वैलेंटाइन डे (Valentine Day)

12 फरवरी को कौन सा डे है ?

7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से Valentine Week की शुरुवात होती है तथा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर ख़त्म होता है। इस बीच 12 फरवरी हग डे (Hug Day) मनाया जाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

12 फरवरी को कौन सा डे है

FAQs

12 फरवरी को कौन सा डे मनाया जाता है ?

12 फरवरी को हग डे (Hug Day) डे मनाया जाता है ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment