मेरी प्रिय अध्यापिका पर 10 लाइन

मेरी प्रिय अध्यापिका पर 10 लाइन! अभी याद कर लो…

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज हम मेरी प्रिय अध्यापिका पर 10 लाइन प्रस्तुत करेंगे। इस लेख में आपको My favourite Teacher Essay In Hindi मिल जाएगा।

अध्यापक आपके जीवन को सफल बनाने में अहम भूमिका रखते है साथ ही यह आपको सही गलत की पहचान करना भी सिखाते है। एक अच्छा शिक्षक बच्चो को केवल किताबी ज्ञान नही देता है वह उन्हें जीवन में कैसे सफल बन सकते है और अच्छे आचरण के बारें में भी ज्ञान देता है। जब हम स्कूल या कॉलेज में होते हैं तब बहुत से शिक्षको से हमारी मुलाक़ात होती है पर कोई एक या दौ ही हमे सबसे ज्यादा पसंद होते है। शिक्षक का महत्व वही जानता है जो उन्हें समझता है तथा उनको सम्मान देता है। हम सभी को हमेश अपने टीचर्स की रिस्पेक्ट करना चाहिए तथा उनके द्वारा कही गयी बातों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए। जब हम परीक्षा की तेयारी करते हैं तब हमे यह ज्ञात होता है की आपके टीचर कितना सही कहा करतें थें कि समय से प्रतिदिन पढाई किया करो।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

मेरी प्रिय अध्यापिका पर 10 लाइन

  1. मेरी प्रिय अध्यापिका का नाम निधि शर्मा है।
  2. वे हमे गणित पढ़ाती हैं।
  3. वे कभी भी हम पर गुस्सा नहीं करती।
  4. मेरी प्रिय अध्यापिका की खास बात यह है की वह बहुत ही अच्छे से पढ़ाती हैं।
  5. मेरी प्रिय अध्यापिका का स्वभाव बहुत ही शांत और हंसमुख है।
  6. वे केवल पढाई ही नहीं अपितु दूसरी गतिविधयो को भी महत्व देती हैं।
  7. मेरी प्रिय अध्यापिका के कारण ही आज में गणित के इस विषय को इतने अच्छे से समझ सका हूँ।
  8.  प्रधानाचार्य भी उनके काम की बहुत तारीफ करते हैं।
  9. वे हमारे हर प्रश्न का उत्तर एक से अधिक बार भी देती है।
  10. वे कमजोर छात्रो पर ज्यादा ध्यान देती है।

मेरे प्रिय अध्यापक पर निबन्ध

में कक्षा 8वीं का छात्र हूँ और सरस्वती विद्यालय में पढाई करता हूँ, मुझे 5 विषयों का अध्ययन करना होता है, जिसमे गणित, विज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत शामिल है। तथा हमारे स्कूल में इन विषयों को पढाने ले लिए अनुभवी अध्यापक है जो बड़े अच्छे से हमें इन विषयों को पढाते हैं। परन्तु मुझे सभी शिक्षको में सबसे प्रिय विज्ञान के अध्यापक लगते हैं, इसके पीछे कई कारण हैं।

इनका नाम आशीष जोशी है और वह सभी बच्चो को के प्रति अच्छा व्यवहार रखते हैं और कभी भी गुस्सा नहीं करते हैं तथा विषय को बड़े अच्छे से समझाते हैं। उनकी कक्षा में हर किसी को आनंद आता है तथा खुशनुमा वातावरण बना रहता है, उनका व्यवहार दुसरे शिक्शो के साथ ही काफी अच्छा है और हमारे स्कूल एक प्रधानाचार्य भी उनकी तारीफ़ करते हुए नजर आते हैं।

वह बहुत ही मेहनती शिक्षक है क्योकि उन्हें जो भी काम दिया जाएं वह पूरी मेहनत के साथ उसे पूर्ण करते हैं। वह केवल पढाई की ही बातें नहीं करते हैं वह दूसरी बातो पर भी ध्यान देंते हैं और हमें किस तरह अपना भविष्य उज्वल बनाना चाहिए इस पर भी हमें ज्ञान देते हैं।

मेने कभी नहीं देखा कि वह किसी बच्चे पर हाथ उठाते हैं, हमेशा अपनी बातों से ही बच्चे को समझाने की कोशिश करते हैं और यदि कोई गलती करता है तो उसे शब्दों से ही शर्मिंदा कर देते हैं क्योकि वह नहीं चाहते कि किसी भी बच्चे पर हाथ उठाया जाए।

यह बहुत सी सरल शब्दों में प्रश्नों के उत्तर देते हैं और कभी भी बार बार पूछने पर गुस्सा नहीं होते हैं, वैसे तो यह जब भी समझाते हैं तो एक बार में ही सारे विद्यार्थियों को प्रश्न के उत्तर समझ आ जाते हैं। मुझे यह अध्यापक इसलिए भी प्रिय है क्योकि इनकी भाषा काफी सरल है और मुझे मेरे प्रिय विषय को समझने में किसी भी प्रकार की कोई समस्यां नहीं आती हैं

मेरी प्रिय अध्यापिका पर निबन्ध

मेरी प्रिय अध्यापिका का नाम निधि अग्रवाल है, वह हमें गणित विषय पढ़ती है। इनके द्वारा समझें गये सवालों को हम कभी नहीं भूलते हैं क्योकि यह बहुत ही अच्छे तरीके से हमें गणित के सवालों को हल करना सिखाती है।

यह पढ़ाई के अलावा हमें निजी जीवन में आ रही समस्याओं से भी बाहर आने में मदद करती है, यह बहुत ही मधुर भाषा का उपयोग करती है और बच्चों के साथ घुल मिल कर रहती है। यह हर अध्यापक और अध्यापिका की तुलना में काफी अच्छा व्यवहार रखती है. इनके कार्य की प्रशंसा तो हर कोई करता हैं तथा प्राचार्य जी भी इनके कार्य से खुश रहते हैं क्योकि वह कभी भी किसी कार्य को अधूरा नहीं छोड़ती है।

गणित एक कठिन विषय माना जाता है पर जब भी निधि मेडम हमें पढाती है तो हमें ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता कि गणित एक कठिन विषय है. मेरे एक मित्र को पहले गणित के विषय से बहुत परेशानी होती थी, पर अब वह भी इस विषय में रुचि रखता है। यही सब कारण है कि मुझे गणित की अध्यापिका प्रिय है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment