1 मीटर में कितने फुट होते हैं

1 मीटर में कितने फुट होते हैं (1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain)

No Comments

Photo of author

By Sachin Dangi

सेंटी मीटर, मीटर, फुट आदि लम्बाई के मात्रक है इसके द्वारा किसी भी घर की लम्बाई, कपड़े या वस्तु की लम्बाई ज्ञात की जाती है, क्योकि बिना लम्बाई के मात्रक के घर का निर्माण करना सम्भव नहीं है और बहुत से कार्य कर पाने में भी समस्याएँ आती है। मीटर और फुट सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले मात्रक है और यदि आप जानना चाहते हैं कि 1 मीटर में कितने फुट होते हैं (1 Metre Mein Kitne Foot Hote Hain) तो इस लेख की मदद ले सकते हैं। यहाँ आपको इससे सम्बन्धित कई तरह की जानकारी मिल जाएगी।

1 मीटर में कितने फुट होते हैं?

1 मीटर में 3.28 फुट होते हैं, तथा मीटर को m से और foot को ft से प्रदर्शित किया जाता हैं। जानकरी के लिए आपको बता दें कि 1 फुट में 12 इंच होते हैं और एक मीटर में कुल 39.37 इंच होते हैं । आपको मीटर, फुट को ओर अच्छे से समझने के लिए स्केल ता इंच टेप के उपयोग को सीखना चाहिए इसके द्वारा आप इंच, फुट आदि को अच्छे से समझ जाएँगे और यदि आपको कही पर फुट को मीटर में बदलने की जरूरत पड़े तो आप आसानी से कर सकेंगे।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

अन्य मात्रक

1 मीटर100 सेंटीमीटर
1 मीटर39.37 इंच
1 फुट12.00 इंच
1 फुट30.48 सेमी
1 फुट0.3048 मीटर
1 किलोमीटर1000 मीटर
1 किलोमीटर0.621 मील
10 मिलीमीटर1 सेंटीमीटर

आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आपके लिए उपयोगी भी होगा, यादी आपके किसी परिचित को इस तरह की जानकारियाँ पढने में रोची है तो आप उसके साथ इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं तथा उस तह इस महत्वपूर्ण जानकारी को पहुचा सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment